आंध्र प्रदेश के ईस्ट गोदावरी डिस्ट्रिक्ट में GAIL की गैस पाइपलाइन में ब्लास्ट हो गया जिससे आग लग गई. एक्सीडेंट में करीब 15 के मरने की आशंका जताई जा रही है.


आंध्र प्रदेश में ममीदीपुरम मंडल के नगरम विलेज में हुए इस एक्सीडेंट में 15 लोगों की डेथ के अलावा इतने लोगों के इंजर्ड होने की भी न्यूज आ रही  है, जबकि 50 से ज्यादा घर जल गए हैं. इस बीच आग पर काबू पा लिया गया है.बताया जा रहा है कि ब्लास्ट के बाद आग ममीदीपुरम मंडल के नगरम विलेज की पाइपलाइन में लगी. पता चला है कि आग बहुत तेजी से फैली और चंद मिनटों में ऊंची ऊंची लपटें उठने लगी. इसके आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई और कुछ इलाके को खाली भी करा लिया गया. फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. पाइपलाइन में मौजूद गैस के जलने के बाद ही आग काबू में आई.
घायलों को काकीनाड़ा और अमलापुरम् अस्पतालों में ले जाया गया है. रिलेटेड ऑफीसर मौके पर पहुंच चुके हैं. इस एक्सींडेंट के बाद सिक्योरिटी रीजंस से सप्लाई लाइन को सील कर दिया गया है.

Posted By: Molly Seth