अमेरिका में राष्‍ट्रपति चुनाव पास आते देख बॉबी जिंदल ने ओबामा के खिलाफ कैंपेन करने का ऐलान कर दिया है. हालांकि इस बारे में अंतिम फैसला नवंबर में प्रस्‍तावित कांग्रेस चुनावों के बाद होगा.


ओबामा के खिलाफ लड़ेंगे चुनावअमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों के संबंध में भारतवंशी गवर्नर बॉबी जिंदल ने ऐलान किया कि वह वर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के खिलाफ चुनाव लड़ने का फैसला किया है. जिंदल क्रिश्च्यिन साइंस मॉनिटर जलपान के दौरान बोल रहे थे. इस बारे में बोलते हुए जिंदल ने कहा है कि उनके चुनाव लड़ने का डिसीजन डोनेशन पर डिपेंड नही करेगा. लिस्ट में सबसे नीचे हैं जिंदल


सीएनएनओआरसी के सर्वे में यह पाया गया है कि न्यूहैंपशायर के रिपब्लिकन वोटर्स में से सिर्फ 3 परसेंट लोगों ने ही उन्हें वोट दिया है. इसके साथ ही वह उनकी पार्टी के 11 मतदाताओं में सबसे निचले पायदान पर है. लेकिन इस बारे में जिंदल ने कहा कि यह उनके लिए कोई बड़ा मुद्दा नही है. गौरतलब है कि साल 2003 में जिंदल को लुइसियाना के गवर्नर पद की दौड़ में हार का मुंह देखना पड़ा. लेकिन वह 2004 में अमेरिकी प्रतिनिधी सभा में चुने गए. इसके बाद वह 2004 में गवर्नर का चुनाव जीते और 2011 में दुबारा गवर्नर बने. सीएनएन से बातचीत के दौरान जिंदल ने कहा कि वह संकोच करने की जगह पर मंथन कर रहे हैं कि उन्हें 2016 का चुनाव लड़ना चाहिए या नहीं. लुईसियाना की तरक्की की तरफ खींचा ध्यान

सीएनएन से बातचीत के दौरान जिंदल ने लुईसियाना की तरक्की की तरफ ध्यान खींचा. इसके साथ ही उन्होनें कहा कि प्रेसीडेंट ओबामा पूर्व प्रेसीडेंट जिम्मी कार्टर के बाद सबसे खराब राष्ट्रपति हैं. वह प्रिंसीपली एक कट्टर प्रेसीडेंट हैं और उन्हें लगता है कि वह अयोग्य प्रेसीडेंट भी हैं.

Hindi News from World News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra