हरियाणा समेत महाराष्‍ट्र में भी मतदान जारी है. जागरूकता का आलम यह है कि तारो-ताजा सुबह के साथ लोग अपने-अपने घरों से निकलकर अपने मतदान अधिकार का इस्‍तेमाल करने पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं. वहीं बॉलीवुड सितारों ने भी अपने मतदान अधिकार का पूरा इस्‍तेमाल करने का मन बना लिया है और इसी क्रम में निकल पड़े हैं वो भी अपनी व्‍यस्‍त दिनचर्या से अपना कीमती समय निकालकर वोट डालने को.

कौन पहुंचा सबसे पहले  
बॉलीवुड सितारों के क्रम में सबसे पहले बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा सुबह-सुबह मुंबई में अपना वोट डालने पहुंचीं. रेखा ने बांद्रा के एक बूथ पर अपना वोट डाला. गौरतलब है कि रेखा राज्य सभा की सांसद भी हैं. इसके साथ ही रेखा ने वोट डालने के बाद वहां मौजूद कुछ लोगों से बातचीत भी की और उनका अभिवादन भी किया.
फिर किसका लगा नंबर  
रेखा के अलावा कई फिल्मी हस्तियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन अपनी मां जया बच्चन के साथ वोट डालने पोलिंग बूथ पर पहुंचे. ऐसे में बूथ पर पहुंचकर जूनियर बच्चन ने लोगों से अपील भी की कि सभी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर वोट डालने जरूर जाएं. जया बच्चन ने भी लोगों को वोट डालने के प्रति प्रेरित किया.
कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा है दांव पर
गौरतलब है कि महाराष्ट्र और हरियाणा में इन विधानसभा चुनावों में एक नहीं बल्कि कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है. इन चुनावों के दौरान कई जाने-माने चेहरे मैदान पर कुर्सी की लड़ाई लड़ रहे हैं. इस बार सभी पार्टियां अकेले चुनाव लड़ रही हैं. अब देखना यह है कि शाम तक मतदान का प्रतिशत कहां तक पहुंचता है और कितने लोग अपने मतदान अधिकार का इस्तेमाल करने को आगे आते हैं. उसके बाद होगा फैसला सीएम कुर्सी के असली हकदार का.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma