लता मंगेशकर रेखा विद्या बालन अमिताभ शाहरुख धर्मेंद्र आमिर रजनीकांत ने किया वोट.

थर्सडे को लोकसभा के सिक्थ राउंड के लिए हुई पोलिंग में एक तरह से पूरा फिल्मिस्तान उमड़ पड़ा. मुंबई में नाइटिंगेल ऑफ इंडिया लता मंगेशकर, मेगास्टार अमिताभ बच्चन, रेखा, विद्या बालन, शाहरुख, धर्मेंद्र, सोनम कपूर, जूही चावला और आमिर खान जैसी बॉलीवुड सेलिब्रटीज ने अपने वोट डाले. जबकि साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत ने चेन्नई में अपने वोटिंग राइट का यूज किया. काजोल और अजय देवगन भी वोट देने पंहुंचे.
बॉलीवुड की ओर से सबसे पहले विद्या बालन वोटिंग करने पहुंची. उन्होंने जुहू के एक पोलिंग बूथ पर वोट डाला. बाद में उन्होंने कहा कि ‘वोट डालना मेरी एक मेजर रिस्पांसिबिलिटी है. इसे मैंने पूरा कर लिया.’ बांद्रा में वोट डालने वाले आमिर खान ने कहा, ‘एक इंडियन होने के नाते वोट करना मेरी ड्यूटी है.’  रेखा ट्रैक सूट में वोट डालने आई थीं. धर्मेंद्र के साथ उनके बेटे सनी दओल ने भी वोटिंग में हिस्सा लिया. शाहरुख खान ने ट्वीट किया, ‘आज मेरे पास अपने कंट्री का फ्यूचर डिसाइड करने का चांस है.’ अमिताभ बच्चन ने वेडनेसडे को अपने ब्लॉग पर लिखा, ‘कल वोटिंग होगी. लाखों अन्य लोगों की तरह मेरे फेमिली मेंबर्स भी वोट देने जाएंगे. हम इंडिया का फ्यूचर डिसाइड करने के लिए वोट करेंगे.’

जबकि जूही चावला ने फर्स्ट टाइम वोट किया है. उनका कहना है, ‘जनरल इलेक्शन में मैंने फर्स्ट टाइम वोट डाला है. मैंने चेंज के लिए वोट किया है.’ प्रीटी जिंटा ने कहा, ‘यह सिस्टम को लेकर कंप्लेन बंद करने का टाइम है, डिसाइड करो, अभी वोट करो या फिर हमेशा के लिए चुप हो जाओ.’ इस दौरान शिल्पा शेट्टी, कुणाल कपूर, श्रेया घोषाल, फरहान अख्तर, जॉन अब्राहम, मधुर भंडारकर और रितेश देशमुख ने भी अपने वोटिंग राइट को यूज किया. शिल्पा ने अपने ट्वीट में कहा है, कंट्री का फ्यूचर डिसाइड करने के लिए हर वोट इंर्पोटेंट है.’
अनिल, प्रियंका, सोनाक्षी, शबाना, जावेद अख्तर ने आईफा को दी इंर्पोटेंस

एक ओर जहां ज्यादातर बॉलीवुड एक्टर्स में वोटिंग को लेकर काफी एक्साइटमेंट रहा. वहीं कुछ ऐसे भी रहे जिन्होंने वोटिंग की बजाय अमेरिका में हो रहे आईफा फंक्शन में पार्टिसिपेट करना बैटर समझा. अनिल कपूर और प्रियंका चोपड़ा दोनों ही आइफा के लिए यूएस में मौजूद थे. पटना साहिब से BJP कैंडिडेट शत्रुघ्न सिन्हा की डॉटर सोनाक्षी सिन्हा ने वोट डालने की बजाय आईफा में अपनी प्रेजेंस जरूरी समझी. राज्यसभा मेंबर लिरिसिस्ट जावेद अख्तर और उनकी वाइफ शबाना आजमी ने भी सोनाक्षी को ही फॉलो किया. शबाना ने कहा कि वो वोटिंग की इंर्पोटेंस समझती हैं लेकिन इलेक्शन की डेट्स डिक्लेयर होने के पहले ही वो आईफा में पार्टिसिपेट करने के लिए कमिट कर चुकी थीं.  
Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive

Posted By: Chandramohan Mishra