गुड़गांव के हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्‍टेशन और सुशांत लोक अपार्टमेंट में भी बम की अफवाह मिलने के बाद मेट्रो की रफ्तार थम गई. इसके साथ ही पूरे मेट्रो स्‍टेशन को खाली करा लिया गया.


गुड़गांव में बम की अफवाहपेशावर में आतंकी हमले के बाद पूरे भारत में सुरक्षा एंजेसियों को सर्तक रहने के निर्देश जारी किए जा चुके हैं. इसी बीच गुड़गांव में स्थित सुशांत लोक अपार्टमेंट और हुडा सिटी सेंटर में बम की धमकी से अफरा-तफरी मच गई. बम की अफवाह मिलते ही पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने आनन-फानन में तीनों जगहों को खाली करा लिया गया. गुड़गांव पुलिस कमिश्नर ने कहा कि गुड़गांव के शॉपिंग कॉंप्लेक्स, हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन और एक अन्य जगह पर बम मिलने की खबर के बाद सूचना मिली. बम निरोधक दस्ते ने की जांच
गुड़गांव के तीन प्रमुख स्थानों पर बम की अफवाहों के बाद स्थानीय पुलिस ने तीनों स्थानों को खाली कराने के बाद बम निरोधक दस्तों के साथ जांच की. गौरतलब है कि सुरक्षा की दृष्टि से मेट्रो की एक ट्रेन को खाली करा लिया गया. इसके साथ ही हुडा सिटी सेंटर की तरफ आने वाली ट्रेनों को वापस मोड़ दिया गया या रास्ते में ही रोक दिया गया. इसके साथ ही हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के नजदीक एक संदिग्ध होंडा सिटी कार को पाया गया. इसके बाद बम निरोधक दस्ते ने इस कार की जांच की. हालांकि कार में किसी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री नही मिली. उल्लेखनीय है कि गुड़गांव पुलिस का सर्च ऑपरेशन अभी तक जारी है.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra