भारत में भले ही अभी लेस्‍बियन और गे को अच्‍छी नजरों से नहीं देखा जाता है. लेकिन ब्रिटिशयन इस मामले में काफी खुले विचार रखते हैं. ब्रिटिश संसद में कुल 32 सांसद ऐसे हैं जो गे और लेस्‍बियन हैं.

दुनिया में हैं पहला स्थान
खबरों की मानें, तो नए सत्र में ब्रिटिश संसद दुनिया के सबसे ज्यादा गे और लेस्बियन सांसदों वाली पार्लियामेंट बन गई है. अभी तक इस ब्रिटिश संसद में कुल 26 सांसद ऐसे थे. लेकिन पिछले हफ्ते हुए आम चुनाव के बाद यह आंकड़ा बदल गया. अब इनकी संख्या 32 पहुंच गई. आपको बताते चलें कि हॉउस ऑफ कॉमन्स के कुल सांसदों में इनकी संख्या 5 परसेंट है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार चुनाव मैदान में करीब 155 बॉयसेक्सुअल कैंडीडेट खड़े हुए थे. जिसके कि सिर्फ 32 सांसद ही चुनाव जीत पाए.
सबसे ज्यादा कंजरेटिव पार्टी के थे उम्मीदवार
आंकड़ों के अनुसार, इस चुनाव में लेबर पार्टी, कंजरेटिव और SNP पार्टी के उम्मीदवार मैदान में उतरे थे. हालांकि सबसे ज्यादा समलैंगिक उम्मीदवारों की संख्या कंजरेटिव पार्टी से थी. इस पार्टी ने 39 मेल और 3 फीमेल समलैंगिक कैंडीडेट को उतारा था. इनमें से सिर्फ 12 सांसद ही चुने गए, जबकि पिछली बार 12 सांसद चुनाव जीते थे. हालांकि इसमें स्कॉटलैंट की SNP (स्कॉटिश नेशनल पार्टी) में समलैंगिकों का परसेंट दुनिया की किसी भी पार्टी की तुलना में सबसे ज्यादा है.  इस पार्टी में 12.5 परसेंट संख्या गे और लेस्बियन सदस्यों की है.

Hindi News from World News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari