मोदी द्वारा किया गया अच्‍छे दिन का वादा महिलाओं के लिए खुशखबरी लाया है. मोदी सरकार नौकरीपेशा महिलाओं को आम बजट में बड़ी राहत देने का काम किया है. जुलाई में पेश होने वाले आम बजट में सभी नौकरीपेशा महिलाओं को इनकम टैक्‍स में ज्‍यादा छूट दे सकती है.


2014-15 बजट बनेगा खाससूत्रों के मुताबिक वित्त तंत्री अरुण जेटली 2014-15 बजट में नौकरीपेशा महिलाओं को इनकम टैक्स में मिलने वाली छूट की सीमा को बढ़ा सकते हैं. मोदी सरकार महिलाओं के इनकम टैक्स से जुड़े स्लैब को बढ़ाने के प्रस्ताव पर विचर कर रही है. इसके तहत पूर्व में महिलाओं को पुरुषों की तुलना में इनकम टैक्स में ज्यादा छूट मिलने जैसी व्यवस्था एक बार फिर से बहाल हो सकती है.टैक्स ढा़चे में होगा बदलाव
मोदी सरकार पुराने हो चुके टैक्स ढ़ाचें में बदलाव की योजना बना रही है. इसके तहत पुरुषों  की न्यूनतम आयकर छूट 2 लाख रुपये से बढ़ाकर 3 लाख कर सकती है. वहीं सरकार पुरुषों की तुलना में महिलाओं की न्यूनतम इनकम टैक्स छूट 3.25 लाख से 3.50 लाख रुपये कर सकती है. इसके अलावा सरकार वृद्धों को इनकम टैक्स देने में छूअ संबंधी उम्र सीमा 65 से घटाकर 60 साल करने पर विचार कर रही है.

Posted By: Satyendra Kumar Singh