रेल बजट पेश होने के साथ ही रेल मिनिस्टर सदानंद गौड़ा ने कुछ अहम जानकारियां दी हैं. देश में अब बुलेट और सेमी बुलेट ट्रेनों का सुपरफास्ट दौर आने वाला है. आइए जानते हैं कैसे चलेंगी ये मंहगी और खर्चीली ट्रेनें-


FDI और PPP करेंगे मददएक बुलेट ट्रेन के फंक्शनिंग में लगभग 60 हजार करोड़ रुपये का खर्च आता है. रेल बजट में बुलेट ट्रेनों के लिए 9 लाख करोड़ रुपये दिए गए हैं. इन मंहगे प्रोजेक्ट्स को पूरा करने में गवर्नमेंट की हेल्प करेंगे PPP यानी पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप और FDI यानी फॉरेन डाइरेक्ट इंवेस्टमेंट. देश की प्राइवेट कंपनियां बुलेट ट्रेन की फंक्शनिंग में मदद करेंगी. वहीं विदेशी कंपनियां भी इसमें हाथ बटाएंगी. रेल परिचालन को छोड़कर बाकी सभी क्षेत्रों में FDI लाने का प्रपोजल रखा गया है.कहां-कहां चलेंगी बुलेट ट्रेनेंमुंबई से अहमदाबाद बुलेट ट्रेन और दिल्ली से आगरा सेमी बुलेट ट्रेन चलाई जाएगी.

Posted By: Shweta Mishra