टाटा मोटर्स और कारजोनरेंट डॉट कॉम ने एक साझा प्रयास के तहत टाटा नैनो को 399 रुपये प्रतिदिन रेंट पर देने की स्‍कीम लांच की है. इस स्‍कीम का उद्देश्‍य ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों तक टाटा नैनो को पहुंचाना है जिससे लोग इस कार की खूबियां जान सकें.


399 रुपये में पूरे दिन चलाईए नैनोटाटा मोटर्स ने अपनी लखटकिया कार की पॉपुलेरिटी और बिक्री में इजाफा करने के लिए कारजोनरेंट डॉट कॉम नामक कंपनी के साथ अनुबंध किया है. इस अनुबंध के तहत कारजोनरेंट डॉट कॉम अपने कस्टमर्स को टाटा नैनो किराए पर उपलब्ध कराएगा. गौरतलब है कि कारजोनरेंट डॉट कॉम रेंट पर कारें उपलब्ध कराने की सेवा देता है. इस सेवा के तहत कंपनी लग्जरी से लेकर सामान्य कारें उपलब्ध कराती है. 99 रुपये पर घंटे पर भी मिलेगी कार


कारजोनरेंट डॉट कॉम के एमडी और सीईओ राजीव विज ने बताया कि कंपनी ने माइल्स सिटी योजना लागू की है. इस योजना के तहत हमारे कस्टमर्स 99 पर घंटे के हिसाब से भी कार ले जा सकते हैं. इसके साथ ही अगर किसी कस्टमर को कार महीने भर के लिए किराए पर लेनी है तो उसे 6999 रुपये चुकाने होंगे. गौरतलब है कि इस स्कीम के तहत कार को 43 सेंटर्स से ऑनलाइन बुक किया जा सकता है. टाटा नैनो बनेगी सस्ती विकल्प

टाटा मोटर्स के सेल्स हेड दीपांकर तिवारी कहतें है कि हमने इस सेवा के द्वारा लोगों को सस्ती कार रेंटल सर्विस उपलब्ध कराने का प्रयास किया है. टाटा नैनो को किराए पर अवेलेबल कराकर हम अपनी कार को एक बड़े ग्राहक वर्ग तक पहुंचाने में सफल होगा. इससे लोग टाटा नैनो की स्पेशियलिटीज के बारे में जान पाएंगे.

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra