अमेठी में कुमार विश्वास और कांग्रेस कार्यकर्ता भिड़े नहीं डरने वाले इन धमकियों से.


क्यों दर्ज हुआ मुकदमा अमेठी में कांग्रेस के राजकुमार राहुल गांधी को 2014 लोकसभा इलेक्शन के लिए चैलेंज कर रहे आप के कुमार विश्वास पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने धक्का- मुक्की और धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है. कुमार विश्वास के साथ आप के 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है.30 लोगों पर मुकमदमा


पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि कुमार विश्वास और उनके सर्मथकों का कल अमेठी के त्रिसुण्डी इलाके में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ गाली- गलौज हुई थी. जिसके बाद कुमार विश्वास की तरफ से पीपरपुर थाने में दी गई तहरीर पर कांग्रेस के सदस्य मुन्ना सिंह समेत 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. वहीं दूसरी तरफ मुन्ना सिंह की तहरीर पर पुलिस ने विश्वास समेत आम आदमी पार्टी के 15 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. दोनो पक्षों ने एक दूसरे पर धक्का- मुक्की और धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है. धमकियों से हम डरने वाले नहीं

आप के नेता कुमार विश्वास ने कहा है कि अगर दो दिन के अंदर पुलिस अपनी कार्रवाई नहीं करती है तो, वो थाने का घेराव करेंगे. विश्वास ने कहा कि वो किसी भी धमकी या धक्का- मुक्की से डरने वाले नहीं है और ना ही वो पीछे हटने वालों में से हैं. दूसरी साइड मुन्ना सिंह ने कहा है कि कुमार विश्वास अमेठी में गुंडा- गर्दी फैला रहे हैं. वहीं पुलिस अधिकारी हीरालाल ने कहा है कि मामले की पूरी जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी.Hindi news from National news desk, inextlive

Posted By: Subhesh Sharma