गोवा बोर्ड ऑफ सेकंडरी ऐंड हायर सेकंडरी एजुकेशन के 10वीं के स्‍टूडेंट का इंतजार खत्‍म हो गया है। उनका रिजल्‍ट अभी कुछ देर पहले ही डिक्‍लेयर हो गया है। सभी स्‍टूडेंट गोवा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट goaresults.nic.in पर अपना रिजल्‍ट देख सकेंगे। इसके अलावा उनका जागरण जोश पर भी रिजल्‍ट उपलब्‍ध कराया जा रहा है।

यहां देखें रिजल्ट
गोवा बोर्ड द्वारा आज 10वीं 2016 के स्टूडेंट का इंतजार खत्म हो गया है। बोर्ड अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक अभी-अभी कुछ देर पहले ही गोवा बोर्ड रिजल्ट की घोषणा अल्टो बेटिम के बोर्ड हेडक्वार्टर में हुई है। ऐसे में बोर्ड रिजल्ट की घोषणा के बाद अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया है। जिससे सभी स्टूडेंट goaresults.nic.in पर आसानी से अपना रिजल्ट देख सकेंगे। वहीं गोवा बोर्ड के स्टूडेंट को रिजल्ट देखने में कोई परेशानी न हो इस बात का विशेष ख्याल रखा गया है। ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा goa10.jagranjosh.com पर भी 10वीं कक्षा के परिणाम देख सकते हैं। सबसे पहले अनिवार्य क्षेत्र/कॉलम भरें और फिर फॉर्म सबमिट पर क्लिक करें। इस प्रक्रिया के बाद स्टूडेंट को उनके मोबाइल नंबर/ ईमेल आईडी पर ईमेल/ एसएमएस मिल जाएगा।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर

सबसे खास बात तो यह है कि इस बार GBSHSE परीक्षा परिणाम ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया पहली बार नेट उपयोग करने वाले व्यक्तियों और नेट कुशल दोनों के लिए डिज़ाइन की गई है। बताते चलें कि गोवा बोर्ड ऑफ सेकंडरी ऐंड हायर सेकंडरी एजुकेशन द्वारा 10वीं बोर्ड की परीक्षा का आयोजन हर साल फरवरी-मार्च के महीने में किया जाता है। जिससे इसमें हर साल बड़ी संख्या में स्टूडेंट शामिल होते हैं। इसकी स्थापना 1975 में हुई थी। सबसे खास बात तो यह है कि गोवा बोर्ड के 10वीं के रिजल्ट पूरे देशभर में और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मान्य हैं।

National News inextlive from India News Desk

 

Posted By: Shweta Mishra