शुक्रवार को स्विट्जरलैंड के स्‍टान वावरिंका ने जाइल्‍स म्‍यूलर को 6-2 7-6 4 से हराकर एटीपी चेन्‍नई ओपन के एकल वर्ग के सेमीफाइनल में एंट्री कर ली. गौरतलब है कि वावरिंका विश्‍व के चौथे वरीयता प्राप्‍त और शीर्ष वरीय टेनिस खिलाड़ी हैं. अब वावरिंका सेमीफाइनल में बेल्जियम के डेविड गोफ‍िन के सामने होंगे.

गोफिन के बारे में क्या है खास  
गौरतलब है कि चौथे वरीयता प्राप्त और विश्व के 22वें वरीयता प्राप्त गोफिन ने एक और अन्य क्वार्टर फाइनल में बेहद आसानी के साथ ऑस्ट्रेलिया के एंड्रियास हैदर-मॉरेर को 7-5, 6-2 से हराया था. उस समय दोनों ने खेल में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिये खूब ख्याति बटोरी थी. टेनिस प्रशंसकों ने दोनों की खूब तारीफ की थी.
स्लोवाकिया के एल्जाज बिडेने से भिड़ेंगे
वहीं इससे पहले, विश्व के 15वें वरीयता प्राप्त स्पेन के रोबर्टो बॉतिस्ता एगुट ने भी छठे वरीय चीनी ताइपे के येन हसून लू को 7-6(7), 6-4 से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में अपनी पक्की जगह बना ली. अब वह सेमीफाइनल राउंड में स्लोवाकिया के एल्जाज बिडेने से भिड़ेंगे.
बिडेने ने भी टूर्नामेंट में किया बड़ा उलटफेर
इनके साथ ही विश्व के 156वें वरीयता प्राप्त खिलाड़ी 25 वर्षीय बिडेने ने क्वार्टर फाइनल में पांचवें वरीय स्पेन के ग्यूलेर्मो गार्सिया लोपेज को 2-6, 6-3, 6-2 से मात दी. गौर करने वाली बात यह है कि गुरुवार को भी बिडेने ने दूसरे वरीय फेलिसियानो लोपेज को हराकर टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर किया था.

Hindi News from Sports News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma