चीन की सरकारी वेबसाइट पर मलेशिया एयरलाइंस के लापता विमान के संभावित मलबे की सैटेलाइट तस्वीरें जारी की गई हैं.


इन तीन तस्वीरों में दक्षिण चीन सागर तीन बड़ी तैरती हुई चीज़ें दिख रही हैं.बीजिंग जा रहा ये विमान बीते शुक्रवार को लापता हो गया था. इसमें  239 लोग सवार थे. कुआलालंपुर से उड़ान भरने के एक घंटे के अंदर ही विमान ग़ायब हो गया था. विमान से कोई आपात सिगनल या संदेश नहीं भेजा गया था.ये तस्वीरें रविवार को ली गई थीं लेकिन इन्हें बुधवार को चीन के स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन फ़ॉर साइंस, टेक्नोलॉजी एंड इंडस्ट्री फ़ॉर नेशनल डिफ़ेंस की वेबसाइट पर जारी किया गया.'जानकारी के बारे में भ्रम'चीन के विदेश मंत्रालय ने शिक़ायत की है कि विमान के फ्लाइट पाथ यानी रास्ते के बारे में जारी जानकारी पर 'बहुत ज़्यादा भ्रम' है.


बीजिंग में मंत्रालय के प्रवक्ता छिन गांग ने पत्रकारों को बताया, "हमारे लिए यह तय करना बहुत मुश्किल है कि दी गई जारी सही है या नहीं."

इससे पहले बुधवार को मलेशिया के वायु सेनाध्यक्ष रोज़ाली दाउद ने स्थानीय मीडिया में उनके हवाले से दिए गए बयान से इंकार किया जिसमें कहा गया था कि सेना के रडार के मुताबिक़ विमान के मलक्का की खाड़ी के ऊपर होने का पता चला था. यह विमान के तयशुदा रास्ते से काफ़ी दूर पश्चिम में था.

जनरल दाउद ने कहा कि ''उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया था'' लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि वायुसेना ने विमान के  रास्ता बदलने की संभावना से इंकार नहीं किया है.लापता विमान की शुरुआती  खोज मलेशिया और वियतनाम के बीच समुद्र तक ही केंद्रित थी लेकिन बाद में उसका दायरा बढ़ा दिया गया है.

Posted By: Subhesh Sharma