इंडियन क्रिकेट टीम के डायरेक्‍टर और पूर्व इंडियन क्रिकेटर रवि शास्‍त्री ने कहा है कि टीम इंडिया के इंग्‍लैंड में टेस्‍ट मैचों की सीरीज हारने के लिए कोच डंकन फ्लेचर को जिम्‍मेदार ठहराना ठीक नही है. इसके साथ ही शास्‍त्री ने कहा कि वह टेक्‍नीकली काफी स्‍ट्रॉंग और एक्‍सपिरियंस कोच हैं.


कोच डंकन फ्लेचर नही हैं जिम्मेदारइंडियन क्रिकेट टीम के डायरेक्टर बनने के बाद रवि शास्त्री ने कोच डंकन फ्लेचर का बचाव किया है. उन्होंने कहा है कि टीम इंडिया के इंग्लैंड में टेस्ट मैच सीरीज हारने के लिए कोच डंकन फ्लेचर को जिम्मेदार नही ठहराया जा सकता है. इसके बाद उन्होंनें कहा कि टेस्ट मैच सीरीज हारने के बाद टीम इंडिया ने वनडे मैचों की सीरीज को 3-1 से जीता है और इसमें टीम के सपोर्ट स्टाफ के साथ कोच डंकन फ्लेचर का भी योगदान है. इसके साथ ही शास्त्री ने कहा कि वनडे सीरीज में इस बड़े अंतर के साथ जीतना उम्मीद से बढ़कर है क्योंकि काफी कम टीमें ही इंग्लैंड से 3-1 के अंतर से वनडे सीरीज जीत पाती हैं. कोच की खासियतों से सीखेगी टीम


रवि शास्त्री ने कहा कि कोच डंकन फ्लेचर एक अनुभवी कोच हैं और उनके पास 100 टेस्ट मैचों से ज्यादा का एक्सपिरियंस है. इसके साथ ही वह टेक्नीकली काफी स्ट्रॉंग प्लेयर हैं और अत्यंत सम्मानित व्यक्ति हैं. इससे टीम को लाभ हुआ है. टीम ने भी की शास्त्री की तारीफ

टीम इंडिया से सुरेश रैना ने कहा कि शास्त्री का पॉजिटिव माइंडसेट वनडे सीरीज में ड्रेसिंगरूम के लिए काफी फायदेमंद रहा. उन्होनें कहा कि शास्त्री के साफ निर्देश थे कि रेगुलर जॉब्स के लिए कोच फ्लेचर और कप्तान धोनी उनसे मिल सकते हैं. गौरतलब है कि रवि शास्त्री ने अचानक टीम से जोड़े जाने के बाद भी टीम का भरोसा जीत लिया.

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra