-कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ने पड़ाव व श्री विद्या मठ में लिया आशीर्वाद

VARANASI

भारत बंद कब था जो स्टार्ट अप हो रहा है। यह बात अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कही। शनिवार को वाराणसी पहुंचे कांग्रेस नेता ने पीएम नरेंद्र मोदी केस्टार्ट अप को एक छलावा करार दिया। केदार घाट स्थित श्री विद्या मठ में मीडिया से मुखातिब दिग्विजय सिंह ने रोहित वेमुला के सवाल पर कहा कि भाजपा व विद्यार्थी परिषद दोनों साम्प्रदायिक संगठन हैं। वे साजिश के तहत शिक्षण संस्थाओं पर कब्जा करना चाहते हैं। इस पूरे प्रकरण में दलित छात्रों के साथ अन्याय हुआ है।

अजय राय की फैमिली से मिले

विधायक अजय राय को जेल भेजने पर कहा कि सपा सरकार ने राजनैतिक प्रतिशोध से यह कार्रवाई की है। इसके पहले दिग्विजय सिंह एयरपोर्ट से पड़ाव स्थित अवधूत भगवान राम आश्रम पहुंचे जहां दर्शन पूजन कर नाव से श्री विद्या मठ के लिए रवाना हुए। यहां ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती से आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने अजय राय के घर पहुंचकर फैमिली मेंबर्स से मुलाकात की।

पुस्तक का किया विमोचन

होटल क्लार्क में कांग्रेस नेता ने डॉ। अमरज्योति सिंह की पुस्तक ग्रामीण विकास में गांधी दर्शन की उपायदेयता का विमोचन किया। इस अवसर पर गोवा के पूर्व राज्यपाल भानू प्रकाश सिंह, अरुणांचल के पूर्व राज्यपाल माता प्रसाद, जेएन मिश्रा, प्रो। गजेंद्र सिंह, पूर्व सांसद डॉ। राजेश मिश्रा, पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह, महानगर अध्यक्ष सीताराम केसरी, मनीष चौबे, शैलेंद्र सिंह, रामसुधार मिश्र, संजय चौबे, आदि प्रेजेंट रहे।

Posted By: Inextlive