झारखंड में विधानसभा चुनावों से एकदम पहले कांग्रेस पार्टी और झारखंड मुक्ति मोर्चा के बीच गठबंधन टूट गया है. इस गठबंधन के टूटने से कांग्रेस को राज्‍य स्‍तरीय चुनावों में काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है.


कांग्रेस - जेएमएम गठबंधन खत्मकांग्रेस और झारखंड के बीच काफी समय से चला आ रहा गठबंधन आखिर चुनाव से पहले ही टूट गया है. इस गठबंधन के टूटने से कांग्रेस को नुकसान उठाना पड़ सकता है. गौरतलब है कि झारखंड चुनाव की डेट्स फाइनल हो गई हैं ऐसे में कांग्रेस के लिए जेएमएम का साथ छोड़ना काफी भारी पड़ सकता है. अब कांग्रेस जनता दल यूनाइटेड और राष्ट्रीय जनता दल के साथ चुनाव में उतरने की तैयारी कर रही है. आखिर क्यों टूटा गठबंधन
कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा के बीच गठबंधन टूटने का कारण सीटों के बंटवारा रहा है. दरअसल कांग्रेस राज्य की 81 विधानसभा सीटों में से 45 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती थी. लेकिन झारखंड मुक्ति मोर्चा स्वयं ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती थी. जिसके चलते दोनों पार्टियों के बीच दोस्ती में खटास आ गई. गौरतलब है कि आरजेडी भी इसी गठबंधन का हिस्सा था.


नेशनल कांफ्रेंस से भी टूटा नाता

झारखंड के साथ-साथ जम्मू एवं कश्मीर में कांग्रेस को नुकसान उठाना पड़ा गया है. दरअसल कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस के बीच गठबंधन टूट गया है. ऐसे में कांग्रेस को जम्मू एवं कश्मीर के चुनावों में फायदे की उम्मीद नही है. गौरतलब है कि झारखंड तीसरा ऐसा राज्य है जहां पर आम चुनावों के बाद कांग्रेस का गठबंधन टूट गया है.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra