केरल में कांग्रेस पार्टी के एक विधायक पर आरोप है कि उन्होंने कथित तौर एक महिला का अपहरण और बलात्कार किया. सोमवार रात उनके ख़िलाफ़ महिला ने थाने मे शिकायत दर्ज़ कराई थी.


कांग्रेस विधायक ने आरोपों से इनकार किया है.मामला कुन्नूर से कांग्रेस विधायक ए पी अब्दुलकुट्टी के विरुद्ध दर्ज हुआ है.सोमवार को महिला ने पुलिस थाने में संबंधित मामले की शिकायत दर्ज़ कराई थी.महिला का आरोप है कि एक घोटाले के संबंध में उनकी गिरफ़्तारी से पहले उनके साथ एक होटल में कथित तौर पर बलात्कार किया गया था.केरल के स्थानीय पत्रकार प्रगित परमेश्वरम ने बीबीसी को बताया कि केरल के कांग्रेस विधायक एपी अबदुल्लाकुट्टी पर 506 ए (धमकाने), 364 (अपहरण और धमकाकर भगा ले जाने) , 364 ए (फिरौती के लिए अपहरण) और 376 (बलात्कार) की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.त्रिवेंद्रम के पुलिस अधिकारी एच वेंकटेंश के मुताबिक़ पिछली रात उनके ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया था और घटना की जाँच की जा रही है.
इससे पहले फ़रवरी माह में भारत प्रशासित कश्मीर में एक वरिष्ठ  मंत्री पर यौन शोषण का आरोप लगने के बाद उन्हें पद से इस्तीफ़ा देना पड़ा था. शब्बीर अहमद ख़ान के ख़िलाफ़ शिकायत की गई थी कि उन्होंने कथित तौर पर एक महिला डॉक्टर के साथ अपने चैंबर में बलात्कार का प्रयास किया.

Posted By: Subhesh Sharma