कांग्रेस पार्टी अध्‍यक्ष सोनिया गांधी को सांस नली में इंफेक्‍शन के चलते दिल्‍ली के गंगाराम अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. कांग्रेस अध्‍यक्षा का इलाज कर रहे डॉक्‍टरों ने इसे एक सामान्‍य बीमारी बताया है.


अस्पताल पहुंची सोनिया गांधीदेश की सर्वोच्च नेताओं में गिनी जाने वाली सोनिया गांधी को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गौरतलब है कि सोनिया गांधी को लोअर रेस्पेरेटरी ट्रेक्ट में इंफेक्शन की शिकायत महसूस हुई थी. इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. कांग्रेस अध्यक्षा का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने सोनिया गांधी की हालत को फिलहाल स्थिर बताया है. उल्लेखनीय है कि सोनिया गांधी को चेस्ट मेडिसिन कंसल्टेंट अरूप कुमार बसु की देखरेख में भर्ती किया गया था चिंता करने की बात नही
कांग्रेस अध्यक्षा की देखरेख कर रही डॉक्टरों की टीम ने रेस्पेरेटरी ट्रेक्ट एक्ट में इंफेक्शन को एक सामान्य बीमारी बताया है. डॉक्टरों का कहना है कि सर्दियों के मौसम में सांस नली में इंफेक्शन होना एक आम बात है. गौरतलब है कि साल 2011 में हुई सर्जरी के बाद से सोनिया गांधी की सेहत कयासों का विषय बनी हुई है. सूत्रों के अनुसार साल 2008 में सोनिया गांधी को छह दिनों तक अस्थमा के लिए ट्रीट किया गया था.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra