आम चुनावों के लिए प्रत्याशियों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए कांग्रेस पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की गुरुवार की दिल्ली में बैठक हुई.


कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार को आगामी लोकसभा चुनावों के लिए अपने 71 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की. इस सूची में पार्टी ने युवा उम्मीदवारों को तरजीह दी है.कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश की लखनऊ सीट से पार्टी की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी को और मेरठ सीट से जानीमानी अभिनेत्री नगमा को उतारने का फैसला किया है. इसी तरह नूर बानो मुरादाबाद से पार्टी के टिकट पर अपना भाग्य आजमाएंगी. पार्टी ने कुल 11 महिलाओं को टिकट दिया है.माना जा रहा है कि मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा भी लखनऊ सीट से अपने किसी कद्दावर नेता को चुनाव मैदान में उतार सकती है.कांग्रेस पार्टी ने अभिनेता से राजनेता बने राज बब्बर को गाजियाबाद सीट और पवन कुमार बंसल को चंड़ीगढ़ सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है.फिलहाल गाजियाबाद सीट से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह और मुरादाबाद से कांग्रेस के मोहम्मद अजहरुद्दीन सांसद हैं.
यूथ काग्रेस के अध्यक्ष राजीव सत्व महाराष्ट्र की हिंगोली सीट से चुनाव लडेंगे.

Posted By: Subhesh Sharma