Coronavirus in India 9 Baje 9 Minutes: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर 5 अप्रेल को रात 9 बजे 9 मिनट तक दीया या मोमबत्‍ती जलाकर कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में एकजुटता जताने की अपील पर हिमा दास व साइना नेहवाल का भी साथ मिल गया है।

नई दिल्ली (एएनआई)। Coronavirus in India 9 Baje 9 Minutes: भारतीय स्प्रिंटर खिलाड़ी हिमा दास और बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने रविवार को लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज रात नौ बजे नौ मिनट तक दीया और मोमबत्‍ती जलाकर कोरोनावायरस संकट से उपजे अंधियारे से लड़ने की अपील का अनुसरण करने का आग्रह किया।

हिमा दास ने किया ट्वीट लिखा लड़ाई में साथ खड़े हों

हिमा दास ने ट्विटर पर लिखा: 'चलो कोरोनोवायरस के खिलाफ लड़ाई में एक साथ खड़े हों और आज रात 9 बजे 9 मिनट के लिए हमारी बालकनियों या दरवाजों में दीपक, मोमबत्तियां, टॉर्च और मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाकर अपनी एकजुटता व्यक्त करें। @narendramodi @KirenRijiju।'

Let&यs stand together in the fight against Coronavirus and express our solidarity by lighting lamps, candles, torches and mobile flashes in our balconies or doorsteps today at 9pm for 9 minutes. @narendramodi @KirenRijiju

— Hima MON JAI (@HimaDas8) April 5, 2020 साइना ने लिखा 'आशा की रोशनी फैलाओ'

दूसरी ओर, नेहवाल ने एक संदेश के साथ एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें लिखा था: 'आशा की रोशनी फैलाओ। कोविड-19 के खिलाफ एकजुट हो जाओ।'

pic.twitter.com/VRBLQd3ofT

— Saina Nehwal (@NSaina) April 5, 2020पीएम मोदी की अपील

इससे पहले, एक वीडियो संदेश में, प्रधानमंत्री ने नागरिकों से रविवार (5 अप्रैल) को रात 9 बजे अपने घरों में सभी लाइट बंद करने और 9 मिनट तक मोमबत्ती, दीया और टॉर्च के साथ अपने दरवाजे या खिड़कियों पर खड़े होने के लिए कहा था, COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में एक-दूसरे के साथ एकजुटता दिखाने के लिए। पहले भी की अपील यह 22 मार्च को आयोजित 'ताली, थाली' कार्यक्रम के अनुसरण में है, जिस दिन पूरे देश में 'जनता कर्फ्यू' था। मोदी ने लोगों को उनकी छत और बालकनियों पर आकर उन सभी के लिए आभार व्यक्त करने के लिए कहा था, जो कोविड​​-19 से लड़ने के लिए 24/7 काम कर रहे थे। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, रविवार को भारत में COVID-19 सकारात्मक मामलों की कुल संख्या बढ़कर 3,374 हो गई। इन मामलों में से, 3030 सक्रिय मामले हैं, 267 ठीक हो गए हैं या उन्हें छुट्टी दे दी गई है, जबकि देश में अब तक 77 मौतें हुई हैं।

#IndiaFightsCorona 9 minutes for India 5th April, Sunday, 9 PM #ModiVideoMessage @narendramodi @PMOIndia @myogiadityanath @CMOfficeUP @tsrawatbjp pic.twitter.com/KxoGUEoXt5

— inextlive (@inextlive) April 3, 2020 Posted By: Inextlive Desk