उत्तराखंड के चकराता घूमने आए प्रेमी जोड़े मोमिता और अविजित पॉल की हत्‍या के मामले में बणगांव खत की महापंचायत ने आरोपियों को फांसी देने की मांग के साथ-साथ अब उनको छुड़ाने की पैरवी पर भी बैन लगा दिया है. खत के प्रमुख लोगों ने दरिंदों की किसी भी रूप में मदद करने वाले परिवारों का सामाजिक बहिष्कार करने का फैसला किया है. आरोपियों के इलाके में घुसने पर भी पाबंदी लगा दी गई है.


क्षेत्रीय लोग हैं आहत
उत्तराखंड पुलिस ने सोमवार को मोमिता दास (27) और अविजित पॉल (24) की हत्या के आरोप में कैब ड्राइवर राजू दास समेत 4 स्थानीय लोगों को गिरफ्तार किया था. आरोपियों में 25 साल का राजू, 22 साल का कुंदन दास, 27 साल का बबलू दास और 26 साल का गुड्डू दास शामिल हैं. तुंगरोली गांव के मुखिया जवाहर सिंह ने कहा कि स्थानीय लोग इन लड़कों के इस घिनौने अपराध में शामिल रहने से चौंक गए हैं. इस घटना से गांव ही नहीं, पूरा इलाका शर्मसार हो गया है. हालांकि इस मामले में खाप पंचायत में तय हुआ कि आरोपियों को सजा दिलवाने के लिए क्षेत्र के लोग पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद भी करेंगे. इस घटना से आहत लोगों ने अदालत से आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने की मांग भी की. ताकि इस बणगांव का कोई दूसरा निवासी दोबारा ऐसी हरकत न कर सके. फांसी से कम न हो सजा खाप पंचायत ने शुरू में विचार किया कि आरोपियों के परिजनों को गांव छोड़ने के लिए कहा जाए, लेकिन बाद में तय हुआ कि इसमें उनकी कोई गलती नहीं है.


मुख्य आरोपी टैक्सी ड्राइवर राजू के पिता के अलावा उसके साथ हत्या में शामिल कुंदन के पिता मदीदास ने कहा कि मैं अपने बेटे कुंदन की हरकत से मुंह दिखाने लायक नहीं रह गया हूं. बेटे की इस हरकत से पूरे बणगांव की छवि गंदी हुई है. उसके अपराध के लिए उसे फांसी से कम कुछ नहीं दिया जाना चाहिए और इसके लिए मैं खुद अदालत से गुहार लगाऊंगा. महापंचायत में इस हत्याकांड से गुस्साए लोगों की ओर से लिए गए फैसलों को सार्वजनिक भी किया गया.हत्या के बाद प्रशासन हुआ अलर्ट इस हत्याखांड के बाद हरकत में आए जिला प्रशासन ने भी एक अहम कदम उठाया है. चकराता के एसडीएम एके पांडे ने कहा कि एक हफ्ते के अंदर 24x7 प्री-पेड टैक्सी काउंटर स्थापित किया जाएगा, जहां से हायर की गई कैब, ड्राइवर्स और यात्रियों की पूरी जानकारी नोट की जाएगी. ताकि भविष्य में ऐसी कोई घ्ाटना न दोहराने पाए.

Posted By: Satyendra Kumar Singh