स्पॉट फिक्सिंग का आरोप झेल रहे भारत के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत के लिए कल शुक्रवार का दिन राहत भरा रहा. श्रीसंत पर इन दिनों दिल्ली की एक अदालत में सुनवाई चल रही है. कोर्ट ने सुनवाई में श्रीसंत पर नरमी दिखाते हुए पुलिस से पूछा कि उन्हें क्यों गिरफ्तार किया गया था.

मैंने कोई गलती नहीं की
कोर्ट ने कल श्रीसंत के मामले में सख्त रुख अपनाया. कोर्ट ने पुलिसे पूछा श्रीसंत को गिरफ्तार किया भी गया तो उनके खिलाफ सुबूत कहां हैं. कोर्ट के रुख पर खुशी जताते हुए श्रीसंत ने कहा कि वह जल्द ही क्रिकेट की दुनिया में वापसी करेंगे. उन्होंने कहा, 'आज कोर्ट में जो भी हुआ उससे मैं खुश हूं. मैं कई बार कह चूका हूं कि मैंने कोई गलती नहीं की. मैं भाग्यशाली हूं कि इस मुश्किल घड़ी में मेरा परिवार, मेरी पत्नी और दोस्तों ने मेरा साथ दिया. मुझे विश्वास है कि मैं क्रिकेट में वापसी करने में कामयाब होगा. साथ ही श्रीसंत ने कहा कि उन्हें किसी से कोई शिकायत नहीं है और उनका एकमात्र लक्ष्य अभी क्रिकेट में लौटना है.

अभी श्रीसंत जमानत पर
श्रीसंत को 2013 में इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने के दौरान स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों के चलते गिरफ्तार किया गया था और फिलहाल अभी श्रीसंत जमानत पर हैं. श्रीसंत की गिरफ्तारी के तुरंत बाद बीसीसीआई की अनुशासन समिति ने श्रीसंत सहित आइपीएल-2013 संस्करण में आरोपित सभी खिलाडिय़ों पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था.

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh