भाजपा के फॉर्मर प्रेसीडेंट नितिन गडकरी की मानहानी याचिका पर दिल्ली के 49 दिनों के सीएम अरविंद केजरीवाल को कोर्ट ने समन जारी कर दिया है.


मोस्ट करप्ट मिनिस्टर लिस्टभाजपा के नेता और फॉर्मर प्रेसीडेंट नितिन गडकरी की मानहानी याचिका पर दिल्ली के एक कोर्ट ने फॉर्मर सीएम अरविंद केजरीवाल के नाम पर समन जारी किया है. ये याचिका गडकरी ने केजरीवाल के खिलाफ उनके द्वारा पेश की गई देश के मोस्ट करप्ट मिनिस्टर लिस्ट में उनका नाम डालने की वजह से कराई थी. गडकरी ने इस याचिका के जरिए कहा था कि केजरीवाल ने उनका नाम इस लिस्ट में डालकर उनकी मानहानी की है.डिगनिटी को चोट पहुंचाई


केजरीवाल के खिलाफ मेट्रपॉलिटन मैजिस्ट्रेट गोमती मनोचा ने समन जारी किया है. मनोचा ने केजरीवाल को 7 अप्रैल के लिए समन जारी किया है. वहीं गडकरी की ओर से उनके वकील पिंकी आनंद और अजय दिगपाल ने दलील दी है कि केजरीवाल ने उनके मुवक्किल(नितिन गडकरी) की इमेज को खराब करने और उनकी डिगनिटी को चोट पहुंचाने के लिए मोस्ट करप्ट मिनिस्टर की लिस्ट में उनका नाम लिया.  गडकरी का दावा

कोर्ट ने 18 फरवरी को गडकरी और वकील नीरज के बयान कम्पलेन तथा गवाह के तौर पर दर्ज किए थे. बयान में गडकरी ने दावा किया था कि दिल्ली के फॉर्मर सीएम ने उनकी पब्लिक इमेज को खराब करने के लिए कथित मोस्ट करप्ट मिनिस्टर की लिस्ट में उनका नाम शामिल किया था.Hindi news from National news desk, inextlive

Posted By: Subhesh Sharma