भारत के नए टेस्ट कप्तान बन गए विराट कोहली अब देश के ‘नबंर वन’ बल्लेबाज बन गए हैं. मेलबोर्न में ड्रा रहे तीसरे टेस्ट में शतक और अर्धशतक बनाने के अपने शानदार प्रदर्शन किया. जिससे अब आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में चेतेश्वर पुजारा भी उनसे पीछे हो गए है. विराट ने मेलबोर्न टेस्ट में 169 और 54 रन बनाए.


विराट पहुंचे 15वें स्थान परविराट कोहली ने मेलबोर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचे में एक अच्छी पारी खेली. टेस्ट में 169 और 54 रन बनाए. हालांकि बाद में वह टेस्ट मैच ड्रा हो गया. अपने इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत विराट चार स्थान की छलांग लगाकर 737 रेटिंग अंकों के साथ 15वें स्थान पर पहुंच गए. विराट अब अपनी 784 अंकों की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग से थोड़ा दूर रह गए हैं जो उन्होंने इस वर्ष फरवरी में हासिल की थी. वहीं इस बीच पहली पारी के शतकधारी अजिंक्या रहाणो ने 15 स्थान की लम्बी छलांग लगाई और संयुक्त 41वें से 26वें स्थान पर अपनी सर्वश्रेष्ठ 634 अंकों की रेटिंग के साथ पहुंच गए. इसके साथ ही ओपनर शिखर धवन अपने निराशाजनक प्रदर्शन के कारण सात स्थान गिरकर 63वें स्थान पर खिसक गए.पुजारा 17वें से 19वें स्थान पर
आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैकिंग में विराट ने अब पुजारा को अपदस्थ कर देश के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बन गए हैं. लम्बे समय से इस रैंकिंग में देश के शीर्ष बल्लेबाज चल रहे पुजारा अपने लगातार निराशाजनक प्रदर्शन के कारण दो स्थान गिरकर संयुक्त 17वें से 19वें स्थान पर खिसक गए. वहीं ओपनर मुरली विजय अभी भी अपने 20 वें स्थान पर बरकरार हैं जबकि टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की आखिरी बल्लेबाजी रैंकिंग 36वीं रही. इसके अलावा भारतीय आफ स्पिनर रविचन्द्रन अश्विन एक स्थान गिरकर 15वें नम्बर पर पहुंच गए हैं. तेज गेंदबाज इशांत शर्मा 20वें स्थान पर बरकरार हैं. उमेश यादव आठ स्थान की छलांग के साथ 36वें और मोहम्मद शमी आठ स्थान की छलांग के साथ 38वें नम्बर पर पहुंच गए हैं.

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh