ग्लॉस्गो में हो रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में सतीश शिवलिंगम ने गोल्ड मेडल जीता है. वहीं इंडिया के रवि कातुलु ने सिल्वर मेडल पर कब्जा किया है. रविवार देर रात हुई वेटलिफ्टिंग में सतीश शिवलिंगम ने भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतकर रात को सुनहरा बना दिया. वहीं रवि कातुलु ने भी रजत पदक दिलाया.


328 किग्रा भार उठाकर रिकॉर्ड बनाया सतीश नेपुरूषों की 77 किलोग्राम भारवर्ग क्लीन एंड जर्क स्पर्द्धा मे दोनों ने यह उपलब्घि हासिल की. शिवलिंगम ने कुल 328 किग्रा भार उठाया जबकि रवि ने 317 किग्रा भार उठाकर पदक अपने नाम किए. तमिलनाडु के वेल्लोर के शिवलिंगम ने स्नैच में 149 और क्लीन एंड जर्क में 179 किग्रा भार उठा गेम रिकार्ड बनाया. रवि कुमार ने स्नैच मे 142 और क्लीन एंड जर्क मे 175 किग्रा भार वर्ग उठाया.ओमकार और पूनम को मिला ब्रॉन्ज
इससे पूर्व भारतीय दो कांस्य जीतने में सफल रहे. ओमकार ओटारी ने पुरूषों के 69 किग्रा भार वर्ग में और पूनम यादव ने महिलाओं के 63 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक हासिल किए. महाराष्ट्र के 26 वर्षीय ओमकार ने कुल 296 किग्रा वजन उठा कांस्य पदक जीता, वहीं वाराणसी की 19 वर्षीय पूनम ने कुल 202 किग्रा. वजन उठाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया. भारत ने वेटलिफ्टिंग में अब तक दो स्वर्ण, एक रजत और चार कांस्य सहित कुल सात पदक जीत लिए है. पुरूषों के 69 किग्रा. वर्ग में मलेशिया के मोहम्मद हफीफी मंसोरने कुल 305 किग्रा वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता, जबकि नाइजीरिया के यिंका अयेनुवा ने 01 किग्रा वजन उठाकर रजत पदक जीता. ओमकार ने स्नैच में कुल 136 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 160 किग्रा वजन उठाया.

Posted By: Shweta Mishra