कम कीमत के मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी डाटाविंड ने गुरुवार को कहा कि वह दिवाली से पहले अपना नया स्‍मार्टफोन लॉन्‍च करेगी. जिसकी कीमत सिर्फ 2000 रुपये होगी.

लाइफटाइम फ्री इंटरनेट मिलेगा
कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन के साथ लाइफटाइम फ्री इंटरनेट की सुविधा दी है. हालांकि कंपनी ने यह स्कीम अपनी सेल बढ़ाने के लिये चालू की है. कंपनी का कहना है कि 3.5 इंच के स्क्रीन वाला उसका नया फोन एंड्रायड आपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होगा. फिलहाल कंपनी 3 प्रकार के स्मार्टफोन और 5 प्रकार के टैबलेट बनाती है. आपको बता दें कि ये कंपनी हर महीने करीब 40,000 से 50,000 डिवाइस बेचती है.
दोगुना बिक्री का टारगेट
कंपनी के कार्यकारी उपाध्यक्ष रपिंदर सिंह ने कहा कि,'हम दिवाली से पहले 2000 रुपये में स्मार्टफोन एवं कुछ अन्य डिवाइस पेश करने की योजना बना रहे हैं. हमने इस साल अपनी बिक्री दोगुनी करने का टारगेट रखा है.' उन्होंने बताया कि कंपनी लाइफटाइम फ्री इंटरनेट की फैसेलिटी की सुविधा उपलब्ध कराने के लिये टेलिकॉम ऑपरेटर कंपनियों से बातचीत कर रही है. हालांकि उन्होंने समझौता पूरा होने तक इसके बारे में ज्यादा जानकारी देने से इंकार कर दिया.    

Hindi News from Technology News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari