भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच बुधवार को हुई झड़प के मामले पर कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष और शाज़िया इल्मी को पूछताछ के लिए अपने साथ लेकर गई है.


पुलिस के साथ जाने से पहले आशुतोष ने कहा, "पुलिस हमें पूछताछ के लिए अपने साथ लेकर जा रही है और हम पूरी तरह से उनका सहयोग करेंगे. पुलिस अपना काम करे हम उसमें दखल नहीं देंगे."इससे पहले दिल्ली पुलिस ने बुधवार को झड़प के मामले में 14 लोगों को गिरफ़्तार किया था.समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार ज़िला चुनाव अधिकारी ने आम आदमी पार्टी को कल भाजपा समर्थकों के साथ हुई झड़प के मामले पर नोटिस जारी किया है.नई दिल्ली के पुलिस उपायुक्त एसबीएस त्यागी ने बीबीसी को बताया, “इस मामले में 14 लोगों को गिरफ़्तार किया है. इन लोगों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की गई है." मीडिया में आ रही ख़बरों के मुताबिक़ आप के नेताओं आशुतोष और शाज़िया इल्मी के नाम एफ़आईआर में हैं.


हालांकि आशुतोष ने बीबीसी को बताया कि उन्हें इस बारे में कोई औपचारिक जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में मीडिया से जानकारी मिली है.उधर मीडिया से बात करते हुए दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, "हमने एफ़आईआर दर्ज की है, 14 लोगों को गिरफ़्तार किया हैं जिन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाएगा."कार्रवाई

एफ़आईआर में दर्ज नामों के बारे में पूछे जाने पर अधिकारी ने कहा, "नाम आपको सब मालूम हैं, आशुतोष भी उसमें हैं. सारे नेता जो वहां थे उन सबके नाम हैं और सबके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी.""आप के कार्यकर्ताओं, जिनमें आशुतोष बिल्कुल सामने थे, ने अराजकता का प्रमाण दिया है."-नलिन कोहली, नेता, भारतीय जनता पार्टीउधर आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के ग़लत काम के लिए माफ़ी मांगी है.गुजरात के दौरे के दूसरे दिन दिल्ली के पूर्व मुख्य मंत्री केजरीवाल ने कहा, “कल मुझे पता चला कि हमारे एक-आध कार्यकर्ता शायद ऐसे हैं जिन्होंने बदले की कार्रवाई में हिंसा की."उन्होंने कहा, "मैंने कल भी इसके लिए माफ़ी मांगी थी कि हमारा कोई भी कार्यकर्ता अगर कोई ग़लत काम करता है तो उसके लिए मैं माफ़ी मांगता हूं. मैं अपने कार्यकर्ताओं से कहती हूं कि हमें किसी भी हालत में हाथ नहीं उठाना है.”प्रदर्शनइससे पहले बुधवार दोपहर को केजरीवाल को गुजरात पहुंचने के कुछ घंटे बाद ही गुजरात पुलिस ने रोका और थाने ले गई हालांकि कुछ देर बाद ही उन्हें छोड़ दिया गया.केजरीवाल ने एक ट्विटर संदेश में कहा, "गुजरात पुलिस ने मुझे बिना किसी बात के रोके रखा और बाद में कई वजह बताते हुए मुझे जाने दिया."

इस घटना के ख़िलाफ़ आप ने दिल्ली में भाजपा कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान भाजपा और आप के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई और पुलिस को बीच-बचाव करना पड़ा. समर्थकों ने एक-दूसरे पथराव भी किया.दिल्ली पुलिस के मुताबिक़ प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने पानी की बौछार का इस्तेमाल किया. घटना में 28 लोग ज़ख़्मी हुए थे जिनमें आप के 13, भाजपा के 10 कार्यकर्ता, पुलिस के चार जवान और एक मीडियाकर्मी शामिल है.

Posted By: Subhesh Sharma