ट्रैवलिंग कंपनी एक्‍सपीडिया ने भारत के पांच बड़े शहरों में रहने वाले लोगों के छुट्टियों के प्रति रवैये को समझने के लिए एक सर्वे किया है. इस सर्वे में दिल्‍लीवासी पांच शहरों में सबसे बड़े घुम्‍मकड़ बनकर उभरे हैं.


दिल्लीवासी हैं नंबर वन छुट्टीबाजएक्सपीडिया के सर्वे के अनुसार दिल्ली में रहने वाले लोग छुट्टियों की प्लानिंग करने में सबसे आगे हैं. गौरतलब है कि इस सर्वे के अनुसार मुंबई के लोगों को काम करने में ज्यादा मजा आता है. एक्सपीडिया एशिया के मैनेजिंग डायरेक्टर विक्रम माल्ही ने कहा, 'रोजमर्रा की जिंदगी और काम के बीच संतुलन बैठाने में छुट्टियों की अहम भूमिका है. इससे कर्मचारियों को तरोताजा होकर एकबार फिर से पूरी एनर्जी के साथ काम पर वापस लौटने में मदद मिलती है. मुंबई वालों को छुट्टियां बिताने के बजाय काम करना ज्यादा भाता है. मुंबई के लोगों को जितनी छुट्टियां मिलती हैं, वे उससे कम छुट्टियां ही खर्च करते हैं.' छुट्टी के बाद शुरू कर देते हैं प्लानिंग
एक्सपीडिया एशिया ने इस सर्वे को वैकेशल डिप्राइवेशन रिपोर्ट नाम दिया है. सर्वे के अनुसार 99 परसेंट मुंबईवासी हॉलीडे पर जाने की जगह ऑफिस जाना पसंद करते हैं. इसके साथ ही 96 परसेंट मुंबईवासी एक्स्ट्रा लीव्स नही लेना चाहते हैं. इसके साथ ही 42 परसेंट मुंबईकर्स छुट्टियों पर जाने को अपराध मानते हैं. लेकिन जब इस सर्वे में दिल्ली के रिजल्ट्स पर नजर डाली जाए तो स्थिति उलट जाती है. दिल्लीवाले छुट्टियों से वापस आने के तुरंत बाद अगली छुट्टियों पर जाने की प्लानिंग करने लगते हैं.



छुट्टियों से समझौता नही
ट्रैवलिंग कंपनी के एमडी ने कहा, 'देश के अन्य मेट्रो शहरों के मुकाबले दिल्ली के लोग ज्यादा छुट्टियां बिताते हैं। करीब 60 पर्सेंट लोग पैसे के बदले छुट्टी बिताने को प्राथमिकता देते हैं. दिल्ली में 7 पर्सेंट ऐसे लोगों की तादाद है, जिन्होंने पहली छुट्टी खत्म होने के पहले ही दूसरी छुट्टी की बुकिंग कर ली.' गौरतलब है कि कंपनी ने इस सर्वे के तहत दिल्ली, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु और हैदराबाद में काम करने वाले लोगों पर सर्वे किया था.

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra