भारतीय टीम के सक्‍सेसफुल कप्‍तानों में गिने जाने वाले खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी ने आस्‍ट्रेलिया दौरे पर अपने इंटरनेशनल करियर में एक और शानदार रिकॉर्ड जोड़ लिया. दरअसल धोनी ने तीसरे टेस्‍ट मैच में मिचेल जॉनसन को स्‍टंप करके सबसे ज्‍यादा बार स्‍टंप करने का रिकॉर्ड बनाया.


धोनी का शानदार रिकॉर्डधोनी ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा मैच में मिचेल जॉनसन को स्टंप करके एक नया कारनामा कर दिया है. दरअसल जॉनसन को स्टंप करते ही धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार स्टंप करने वाले खिलाड़ी हो गए हैं. इस विकेट के साथ धोनी ने अब तक 134 बार स्टंप करके विकेट लिए हैं. इससे पहले श्रीलंका के कुमार संगकारा इस रिकॉर्ड पर काबिज थे. संगकारा से तेज निकले धोनी
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए सिर्फ 398 मैच खेलने पड़े. वहीं श्रीलंकन खिलाड़ी कुमार संगकारा को इस रिकॉर्ड को अचीव करने के लिए 450 मैच खेलने पड़े थे. ऐसे में धोनी ने इस रिकॉर्ड को तेजी के साथ बनाने में संगकारा को पीछे छोड़ दिया है. इस समय धोनी के बाद संगकारा, रोमेश कालूवितर्णा, मोइन खान चौथे नंबर पर, एडम गिलक्रिस्ट पांचवे स्थान पर हैं. गौरतलब है कि इस लिस्ट में पहले चारों स्थानों पर एशियाई खिलाड़ी काबिज हैं जिससे एशियाई खेलों की स्पिन पॉवर का भी अंदाजा लगाया जा सकता है. जानें धोनी के स्पेशल रिकॉर्ड


आस्ट्रेलिया दौरे पर कप्तान धोनी ने कुछ स्पेशल रिकॉर्ड्स भी बनाए हैं. दरअसल धोनी ने पहली इनिंग में विकेट के पीछे पांच शिकार लिए जिनमें चार कैच और एक स्टंप शामिल है. गौरतलब है कि धोनी ने सातवीं बार यह करिश्मा किया है. इस रिकॉर्ड में धोनी से आगे मार्क बाउचर हैं जिन्होंने 14 बार ऐसा किया है. इसके साथ ही रोड मार्श ने 12 बार, इयान हीली ने 11 बार और गिलक्रिस्ट ने 8 बार ऐसा करिश्मा किया है. इसके साथ ही धोनी ने 250 विकेट लेकर यह रिकॉर्ड बनाने वाले दुनिया के सातवें विकेटकीपर बन गए.

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra