जीहां फारमर आईपीएस ऑफीसर किरन बेदी के पॉलिटिक्स ज्वाइन करने के बाद कुछ ऐसा ही माहौल नजर आ रहा है. उनके सोशल कंसर्न के गुरू अन्ना हजारे किरन के इस नए मूव से अनजान हैं जबकि उनकी नयी पॉलिटिकल पार्टी बीजेपी उन पर बेहद मेहरबान है और उन्हें दिल्ली का सीएम बनाने की बात कर रही है जबकि इस अटैक से किरन के पुराने दोस्त आप के अरविंद केजरीवाल परेशान हैं.

लोकपाल मूवमेंट में अपनी एक्स सर्पोटर रहीं किरण बेदी के बीजेपी में शामिल होने के एक दिन बाद सोशल एक्टिविस्ट अन्ना हजारे ने कहा कि पार्टी में शामिल होने से पहले उन्होंने अन्ना से एडवाइज नहीं ली थी. हजारे से जब उनके गांव रालेगण सिद्धि में मीडिया ने बात की और पूछा कि बीजेपी में शामिल होने से पहले क्या बेदी ने उनके साथ  डिस्कशन किया था तो उन्होंने कहा कि नहीं ऐसा कुछ नहीं हुआ था. बल्कि अन्ना ने बताया कि लास्ट ईयर हुए मूवमेंट के बाद से वह रालेगण नहीं आई हैं और वह उनके टच में नहीं हैं. हजारे ने बताया कि कहा, बीजेपी में शामिल होने का डिसीजन करने से पहले उन्होंने ना तो अन्ना को फोन किया और ना ही मुलाकात करके बातचीत की.

वहीं भारतीय जनता पार्टी किरन बेदी के शामिल होने के बाद से बहुत एक्साइटेड है. किरन को आगे रख कर पार्टी दिल्ली विधानसभा इलेक्शन लड़ने का इरादा जाहिर कर रही है. दिल्ली बीजेपी के सीनियर लीडर और फॉरमर स्टेट प्रेसिडेंट विजय गोयल ने थर्सडे को ओपनली ऐसे इंडीकेशन दिए कि पार्टी किरन को दिल्ली असेंबली इलेक्शन का मेन फेस बना सकती है. हालाकि बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह इस सवाल पर आंसर देना टाल गए कि किरन दिल्ली की सीएम कैंडीडेट होंगी या नहीं.
इस बीच किरन बेदी के बीजेपी में शामिल होने की न्यूज पर अपना रिएक्शन देते हुए उनके एक्स पार्टनर आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल ने बेशक उनका पॉलिटिक्स में कदम रखने पर वेलकम किया है, लेकिन उनके फेस पर आई लकीरें उनके इस नए चैलेंज से हुई परेशानी का पता दे रही है. देखना इंट्रस्टिंग होगा कि आने वाले टाइम में किरन की ये पॉलिटिकल एंट्री और बीजेपी का मूव क्या रंग लाता है. क्योंकि जहां अंदर के र्सोसेज बता रहे हैं कि बीजेपी के कुछ कद्दावर लीडर्स किरन की एंट्री और उनको मिल रही इंर्पोटेंस से खुश नहीं हैं. वहीं अब सुनने में आ रहा है कि एक्स समाजवादी जयाप्रदा भी बीजेपी में एंटर होने वाली हैं. अब मंझ चुकी पॉलिटीशन बनी एक्ट्रेस जयाप्रदा और सोशल एक्ट्विस्ट रही किरन की इक्वेशन एक फैक्टर होगी. किरन बेदी थर्सडे को दिल्ली में पार्टी प्रेसिडेंट अमित शाह, अरुण जेटली, विजय गोयल की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुईं.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth