ऐसा सुनने में आ रहा है कि अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति बिल क्लिंटन पर बनने वाली डॉक्‍यूमेंट्री फ‍िल्‍म अब नहीं बन सकेगी. इसको लेकर बताया जा रहा है कि हॉलीवुड फ‍िल्‍ममेकर मार्टिन स्‍कॉरसेस की इस स्‍पेशल डॉक्‍यूमेंट्री फ‍िल्‍म के निर्माण को रोक दिया गया है. फ‍िल्‍म के निर्माण को रोकने के पीछे कुछ आपसी विवादों को जिम्‍मेदार बताया गया है.

क्या सोचा बिल क्लिंटन ने
सूत्रों से मिली जानकारी पर गौर करें तो 2016 में हिलेरी क्लिंटन अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के लिये खड़ी हो सकती हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुये हिलेरी क्लिंटन के पति बिल क्लिंटन ने डॉक्यूमेंट्री से जुड़ी इस बात का फैसला लिया है. बिल क्लिंटन बिल्कुल भी नहीं चाहते हैं कि उनके जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म में उनसे जुड़ी कोई भी ऐसी बात सामने आये जो हिलेरी के राष्ट्रपति पद की दावेदारी में कोई अड़चन पैदा कर दे.
 
नहीं बैठ पा रहा दोनों के बीच सामंजस्य
वहीं दूसरी ओर फिल्ममेकर मार्टिन स्कॉरसेस की ओर से मिल रही जानकारी पर गौर करें तो वो ये बात बिल्कुल भी नहीं चाहते कि उनकी इस स्पेशल डॉक्यूमेंट्री फिल्म में किसी भी तरह की कोई काट-छांट की जाये. उन्होंने इसके लिये भी बेहद सख्ती के साथ मना कर दिया है. ऐसे में दोनों कारणों के बीच सामंजस्य न बैठ पाने की दशा में फिल्म के निर्माण को रोक दिया गया है.
क्या कहा मार्टिन ने
बिल क्लिंटन की इस स्पेशल डॉक्यूमेंट्री फिल्म के ठप हो जाने पर जहां मार्टिन स्कॉरसेस ने कोई किसी भी तरह की कोई टिप्पणी नहीं की है, वहीं एक निजी चैनल के प्रतिनिधि ने जानकारी देते हुये बताया है कि यह फिल्म अभी प्रदर्शित नहीं हो रही है, लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि इसका मतलब यह भी नहीं है कि फिल्म पूरी तरह से बंद कर दी गई है. जैसे ही फिल्म के लिये सही समय आयेगा इसको प्रदर्शित कर दिया जायेगा.

Hindi News from Hollywood News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma