पिक्चर्स में टैग कर देते हैं जिन्हें वो सामने नहीं लाना चाहता था. वो यूजर्स जो फेसबुक पर होने वाली टैगिंग की वजह से काफी परेशान रहते थे चैन की सांस ले सकते हैं. अपने प्राइवेसी फीचर्स को और टाइट करते हुए फेसबुक ने अब फोटो टैगिंग को पहले से ज्यादा सख्त कर दिया है. यूजर्स फेसबुक फ्रेंड्स के अलावा किसी को भी टैग कर सकते हैं. जिसे टैग किया गया है वो व्यक्ति इस टैग को चाहे तो डिक्लाइन भी कर सकता है.


फेसबुक अक्सर ही फोटो टैगिंग फीचर की वजह से यूजर्स के निशाने पर रहता है. कभी-कभी यूजर्स को फ्रेंड्स कुछ ऐसी पिक्चर्स में टैग कर देते हैं जिन्हें वो सामने नहीं लाना चाहता था. वो यूजर्स जो फेसबुक पर होने वाली टैगिंग की वजह से काफी परेशान रहते थे, चैन की सांस ले सकते हैं. अपने प्राइवेसी फीचर्स को और टाइट करते हुए फेसबुक ने अब फोटो टैगिंग को पहले से ज्यादा सख्त कर दिया है. फेसबुक ने कुछ नए फीचर्स भी एड किए हैं. फेसबुक की ओर से हुए बदलाव गुरुवार से नजर आने लगेंगे. No more tagging 


इसे गूगल प्लस से मिलने वाली टक्कर का नतीजा कहें या कुछ और, फेसबुक ने इस तरफ ध्यान दिया है. गूगल प्लस पर यूजर्स के लिए फोटोग्राफ्स टैग करना मुश्किल है. फिलहाल फेसबुक पर यूजर के पास वो फैसिलिटी है कि वो फोटोग्राफ्स पर लगे टैग को रिमूव कर सके, लेकिन जब तक वो इस टैग को रिमूव करता है तब तक बाकी लोग उस फोटोग्राफ को देख चुके होते हैं. अब इस नए रूल्स के बाद अगर यूजर्स चाहेंगे तो ही टैग की हुई फोटोग्राफ उनकी वॉल पर पब्लिश हो पाएगी. सिर्फ इतना ही नहीं वो अपने उस दोस्त को भी ब्लॉक कर सकते हैं जिसने उनकी फोटोग्राफ को टैग किया हुआ है. नए रूल्स में फेसबुक यूजर से किसी फोटोग्राफ में टैग किए जाने पर प्रि-एप्रूवल के लिए पूछेगा. नए फंक्शन के बाद से दोस्त पिक्चर्स को यूजर को टैग तो कर सकेंगे लेकिन सिर्फ उसमें उनका नाम होगा. क्या है खासIn line controls यूजर्स यह तय कर सकेंगे कि उनकी प्रोफाइल पर किस तरह का कंटेट पोस्ट हो. उनके होमटाउन से लेकर लेटेस्ट फोटो एलबम को पब्लिक, फ्रेंड्स या कस्टम में से कोई एक ऑप्शन सेलेक्ट करके प्राइवेट किया जा सकता है. Tag takedownयूजर अपनी टैग की हुई फोटोग्राफ पर अपना अप्रूवल दे सकता है, टैगर से टैग को रिमूव करने के लिए कह सकता है और यहां तक की टैगर को ब्लॉक भी कर सकता है. Universal tagging यूजर्स फेसबुक फ्रेंड्स के अलावा किसी को भी टैग कर सकते हैं. जिसे टैग किया गया है वो व्यक्ति इस टैग को चाहे तो डिक्लाइन भी कर सकता है. Location tagging  फेसबुक पर जियोग्राफिक लोकेशन को भी टैग किया जा सकेगा. यहां तक की यूजर्स मोबाइल पर फेसबुक यूज कर रहे हैं तो भी वो लोकेशन को टैग कर पाएंगे. Profile view

अब यूजर्स ये पता कर पाएगा कि बाकी लोगों को उसकी प्रोफाइल कैसी नजर आती है.

Posted By: Divyanshu Bhard