राहुल गांधी ने आज दिल्‍ली के रंगपुरी इलाके में गिराई गई झुग्गियों से बेघर हुए लोगों का ढांढ़स बंधाने की कोशिश की. कांग्रेस उपाध्‍यक्ष ने कहा अब यदि कोई बुलडोजर चलाएगा तो वह पहले उनके ऊपर से होकर गुजरेगा.


मेरे ऊपर से गुजरेगा बुलडोजरदिल्ली के रंगपुरी इलाके का दौरा करते वक्त राहुल गांधी ने बेघर हुए लोगों का हाल जानने की कोशिश की. इस दौरे पर राहुल गांधी ने कहा अब यदि कोई रंगपुरी इलाके में बुलडोजर चलाने की कोशिश करेगा तो उसे वह बुलडोजर उनके ऊपर से होकर निकालना पड़ेगा. गौरतलब है कि दिल्ली प्रशासन ने गुरुवार रात को वन विभाग की जमीन पर बनी हुई अवैध झुग्गियों को तोड़ दिया. सूत्रों के अनुसार अब तक दिल्ली प्रशासन 900 मकानों को तोड़ चुका है जिससे 2000 से ज्यादा लोग बेघर हो चुके हैं. लेकिन कर ली राजनीति
राहुल गांधी ने बेघर हुए लोगों का दर्द बांटने के साथ-साथ राजनीतिक दांव चलने की कोशिश की. राहुल ने कहा कि अभी सर्दियों का मौसम है और सरकार इन लोगों को घर से निकालने की कोशिश कर रही है. इसके बाद राहुल गांधी ने दिल्ली प्रशासन को चुनौती देने वाला बयान दिया. इस मामले में बेघर हुए लोगों का कहना है कि वे लोग इस जमीन पर पिछले दस सालों से रह रहे हैं. उनके पास सरकारी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड एवं बिजली कनेक्शन उपलब्ध है. इसके साथ ही इन लोगों ने कहा कि उन्होंने दिल्ली प्रशासन से कुछ महीनों का समय मांगा लेकिन प्रशासन ने इन लोगों की एक ना सुनी और सैकड़ों झुग्गियों को गिरा दिया.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra