क्‍यूएस वर्ल्‍ड रैंकिंग में इंडिया में यूनिवर्सिटी लेवल पर दिल्‍ली यूनिवर्सिटी डीयू को नंबर वन स्‍थान हासिल हुआ है. हालांकि देश के पांच IIT डीयू से ऊपर हैं इसमें IIT मुंबई पहले दिल्‍ली दूसरे कानपुर तीसरे मद्रास चौथे और खड़गपुर पांचवें नंबर पर है. फिलहाल ये सभी IIT लेवल पर पोजीशन मिली है.

DU ने मारी बाजी
यूनिवर्सिटी लेवल पर डीयू को 421-430 प्वॉइंट मिले हैं, जो इंडिया में किसी भी यूनिवर्सिटी में सबसे अधिक हैं. देश में यूनिवर्सिटी लेवल पर डीयू के बाद यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई दूसरे, यूनिवर्सिटी ऑफ कोलकाता तीसरे, बनारस हिंदु विश्वविद्यालय चौथे पायदान पर है, जबकि जेएनयू एकेडमिक लेवल पर पांचवे पायदान पर है. क्यूएस रैंकिंग में वर्ल्ड में मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पहले पायदान पर है. इस रैंकिंग के लिये विश्वभर में 60 हजार एकेडमिक्स के बीच सर्वे किया गया था.
रेपुटेशन सेक्टर में भी नंबर वन
यूनिवर्सिटी लेवल के बाद अब अगर रेपुटेशन सेक्टर की बात की जाये तो इसमें भी डीयू को पहला स्थान हासिल हुआ है. डीयू के प्रवक्ता डॉ.मलय नीरव ने बताया कि,'हाल ही में 2014-15 के क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में देश के पांच आईआईटी के बाद यूनिवर्सिटी लेवल पर डीयू नंबर वन यूनिवर्सिटी बन गई है.' बताया जा रहा है कि क्यूएस रैंकिंग में डीयू इस बार बीते साल की रैंकिंग से 20 रैंक ऊपर चला गया है. डीयू को यूनिवर्सिटी ऑफ मुबई से 130 प्वॉइंट्स अधिक मिले हैं.
एंप्लॉयर रेपुटेशन में भी नंबर वन
इम्प्लॉयर रेपुटेशन मामले में भी 122 प्वाइंट्स के साथ डीयू पहले पायदान पर है. जबकि यूनिवर्सिटी ऑफ मुम्बई 242 प्वाइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर है. फैकल्टी एरियाज की बात करें तो इसमें भी 166 प्वाइंट्स के साथ डीयू पहले नंबर पर है. जबकि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय दूसरे नंबर पर है. नेचुरल साइंस सेक्टर में 220 प्वाइंट्स के साथ डीयू दूसरे पायदान पर है. जबकि आर्ट एंड ह्यूमैनिटिज सेक्टर में 140 प्वाइंट्स के साथ जेएनयू पहले व 194 प्वाइंट्स के साथ डीयू दूसरे स्थान पर है.   

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari