सोमवार देर रात आतंकियों ने कश्‍मीर की जमीं पर फ‍िर से दहशत की चादर बिछाने की कोशिश की लेकिन सुरक्षा बलों ने उनके इरादों को कामयाब नहीं होने दिया. दक्षिण कश्‍मीर के पुलवामा जिले के एक गांव में देर रात से सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. मुठभेड़ में एक आतंकी के मारे जाने की भी खबर है. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.


अभी भी छिपे हैं आतंकी मुठभेड़ को लेकर एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के छिपे होने की जानकारी मिलने के बाद पुलवामा के राजपोरा इलाके के हांजन गांव में अभियान शुरू कर दिया था. यह भी बताया जा रहा है कि अभी भी यहां दो से तीन आतंकी हो सकते हैं. इसको लेकर आस-पास के लोगों को एलर्ट कर दिया गया है.जारी है फायरिंग उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के बीच अभी भी रुक-रुककर गोलीबारी हो रही है. खबर लिखे जाने तक फायरिंग जारी है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि इस साल अब तक कश्मीर में 60 से ज्यादा आतंकी घुस चुके हैं, जिनमें सबसे ज्यादा 40 आतंकी मई के महीने में घुसे थे. इन 60 आतंकियों में से 14 को मुठभेड़ में मार गिराया जा चुका है.बढ़ रहे हैं सीजफायर उल्लंघन
गौरतलब है कि हाल के दिनों में पाकिस्तान की ओर से एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर फायरिंग की घटनाएं भी तेजी से बढ़ी हैं. सिर्फ अगस्त में ही 24 सीजफायर उल्लंघन हुए हैं, जिनमें दो गांव वालों की मौत भी हो चुकी है और 4 जवानों समेत 17 लोग घायल हो चुके हैं.पाक के सामने हुआ था कड़ा विरोध


पिछले ही हफ्ते भारत ने सीजफायर उल्लंघन के मसले पर पाकिस्तान के समक्ष कड़ा विरोध जताया था. मसले पर बातचीत के लिए बीएसएफ और पाक रेंजर्स के बीच तीन फ्लैग मीटिंग हो चुकी हैं. बीएसएफ के मुताबिक, पिछले 45 दिनों में पाकिस्तान की ओर से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जितनी फायरिंग की गई, वह 1971 युद्ध के बाद से संभवत: 'सबसे ज्यादा' है.

Posted By: Ruchi D Sharma