पाकिस्‍तान की ओर से आतंकवादी गतिविधियों पर लगाम अभी भी नहीं लग पा रही है. इसी का नतीजा एक बार फ‍िर देखने को मिला उत्‍तरी कश्‍मीर के सोपोर में. खबर है कि बुधवार तड़के उत्‍तरी कश्‍मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच अचानक जबरदस्‍त मुठभेड़ शुरू हो गई. मिली जानकारी के अनुसार दोनों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है.

तलाशी में घर में मिले आतंकी  
अब तक की मिली खबरों के अनुसार इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तोयबा के नामी कमांडर हुजैफा व उसके एक अन्य साथी को चारों ओर से घेर कर फंसा लिया है. इतना ही नहीं अन्य आतंकियों पर निशाना अभी भी बरकरार है. इस पूरी घटना को लेकर मामले से जुड़ अधिकारियों ने बताया कि बीती रात लश्कर कमांडर हुजेफा कथित तौर पर अपने एक साथी के साथ सोफी हमाम छनखान मोहल्ले में अपने एक संपर्क सूत्र के घर आया था. तभी विश्वस्त सूत्रों से सुरक्षाबलों को उसके बारे में पता चल गया. फिर क्या था उन्होंने पूरे इलाके को घेर कर अपने कब्जे में ले लिया.
जवाबी फायरिंग जारी  
इसके बाद सुबह-सुबह तड़के सुरक्षाबलों के जवानों ने वहां पर तलाशी के लिये अभियान शुरू किया. ऐसे अभियान में आतंकी के एक मकान में छिपे होने के बारे में जानकारी मिली. खबर होते ही आतंकी ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग झोंक दी. आतंकी ने सुरक्षाबल की फायरिंग के जवाब में जवानों पर भी फायरिंग की. देखते ही देखते वहां दहशत का माहौल छा गया, चारों ओर जैसे गोलियों की आवाज गूंजने लगी.  
सुरक्षाबलों ने कहा आत्मसमर्पण को
खबर है कि इस दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकी को आत्मसमर्पण करने के लिये भी कहा. इसके बावजूद आतंकियों ने फायरिंग नहीं रोकी. अब इसके भी जवाब में जवानों ने गोली चलाते हुये आतंकियों के भागने के सभी रास्तों को लगभग बंद ही कर दिया. इसके बाद आतंकी का ठिकाना बने मकान के साथ सटे अन्य मकानों से सुरक्षाबलों ने ग्रामीणों को फिलहाल दूसरे सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है. ताकि गोलीबारी में किसी भी नागरिक को कोई क्षति न पहुंचे.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma