अगर आप किसी कंपनी में काम कर रहे हैं और आपकी सैलरी से PF के नाम से ज्‍यादा पैसा काट लिया जाता है तो हो जाइये सचेत. अब सरकार ऐसी कंपनियों की जल्‍द ही जांच करवायेगी.

कंपनी बनाती झूठे नियम-कानून
कई कंपनियां अपने कर्मचारियों की सैलरी से PF के रूप मे ज्यादा पैसे काअ लेती हैं अब उन पर जल्द ही नकेल कसी जानी तय है. ज्यादा पैसे काटने के पीछे नियम कायदों का हवाला देना अब इन कंपनियों पर भारी पड़ सकता है. हालांकि कुछ कंपनियां तो वाजिब पैसे काटती हैं तो कई नियमों के विपरीत अधिक पैसा काट लेती हैं. जिससे कई बार कर्मचारियों को पता भी नहीं चलता. खबरों के मुताबिक, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने ऐसी कंपनियों की जांच करने के आदेश दिये हैं. EPFO ऑफिस की तरफ से जारी इस आदेश में PF पर हो रही धांधली को जल्द ही समाप्त करने का आदेश दिया गया है.
क्या है सही नियम
मौजूदा नियमों के मुताबिक एक कर्मचारी की कुल सैलरी पर 12 परसेंट PF काटा जाता है. इंप्लायीज प्रॉविडेंट एक्ट के सेक्शन 2(बी) के तहत PF कटौती के लिये बेसिक सैलरी में वे सभी भत्ते शामिल होते हैं जो कर्मचारी अपने ड्यूटी पर रहते हुये अधिकृत होता है. गौरतलब है कि EPFO ने इसके लिये एक कमेटी बनाई है जिसके तहत EPFO के फील्ड ऑफिसर ऐसी कंपनियों की पोल जल्द ही खोलने वाले हैं. इसके साथ ही EPFO ने अपने आदेश में कहा कि वे ऐसी कंपनियों की जांच करें, जहां कर्मचारियों की कुल सैलरी का 50 परसेंट या इससे कम राशि पर PF कटौती की जाती है. आदेश के अनुसार इस तरह की कंपनियों की जांच का काम 31 अगस्त तक पूरा करने को कहा गया है. 

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari