Comfort और functionality को ध्यान में रखते हुए Croatian designer Tomislav Zvonarić ने फेसबुक लवर्स के लिए फेसबुक बेड डिज़ायन किया है.


ये बेड F शेप का है जिसमें डिफरेंट आइकंस के प्रिंट की पिलो और क्विल्ट फिक्स है. फेसबुक के नोटिफिकेशंस वाली क्विल्ट और पिलो फेसबुक बेड के सोशल नेटवर्किंग साइट के लुक और फील को कंप्लीट करती हैं.इस बेड पर आराम करने के आलावा आराम से बैठ कर काम भी कर सकते हैं. यानि जब कभी के आपको फेसबुक अपडेट्स चेक करनी हो तो आप ‘F’ लेटर के ऊपर वाले सेक्शन में बैठ सकते हैं जो कि वर्क एरिया की तरह डिज़ाइन किया गया है. इसके अलावा कीबोर्ड होल्डर, मॉउस के लिए शेल्फ और स्क्रीन के लिए स्लाइट इंडिकेशन दिया गया है.फेसबुक बेड के अपर पार्ट में रेड कलर के कवर के साथ कोज़ी चेयर लगाई गई है जिसके ऊपर फेसबुक का लोगो बना हुआ है.


Zvonarić का कहना है कि वो एक ऐसा डिज़ाइन बनाना चाहते थे जो फेसबुक और यूज़र के बीच के कनेक्शन को हाइलाइट करें और इसमें काफी हद तक वो सक्सेसफुल हुए क्योंकि डिफ्रेंट कंट्रीज़ से उनके पास इन्क्वायरीज़ आ रही है कि वो इस बेड को कहां से खरीद सकते हैं. इसके डिज़ाइनर  Zvonarić इस कांसेप्ट को रियैलिटी में कंवर्ट करने के लिए बहुत एक्साइटिड हैं.

इस फेसबुक बेड का इग्ज़ैक्ट साइज़ तो पता नहीं. ये अभी कांसेप्ट लेवल पर ही है. अगर Zvonarić  वाकेई में ये बेड्स बना कर बेचने के लिए सोच रहे हैं तो इन्हे फेसबुक से इस कांसेप्ट और आइडिये को अप्रूव कराना पड़ेगा.

Posted By: Surabhi Yadav