ब्राज़ील में चल रहे विश्व कप फ़ुटबॉल टूर्नामेंट में रविवार को तीन मुक़ाबले खेले जाएंगे. ग्रुप-ई में स्विट्ज़रलैंड का सामना इक्वेडोर से और फ्रांस का सामना होंडुरास से होगा.


एक अन्य मुक़ाबले में अर्जेंटीना ग्रुप-एफ़ के अपने पहले मैच में बोस्निया एंड हर्ज़ेगोविना से भिड़ेगा.जाने-माने फ़ुटबॉल समीक्षक नोवी कपाड़िया इन मुक़ाबलों को लेकर मानते हैं कि स्विटज़रलैंड और इक्वेडोर के बीच होने वाला मैच बेहद संघर्षपूर्ण होगा. ग्रुप-ई में होंडुरास कुछ कमज़ोर टीम है. इसलिए पहले और दूसरे स्थान के लिए स्विटज़रलैंड, इक्वेडोर और फ्रांस में टक्कर होगी.


वहीं, फ्रांस और होंडुरास के बीच होने वाले मैच को लेकर नोवी कपाड़िया मानते हैं कि फ्रांस को यह मैच जीतने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. फ्रांस की टीम के खिलाड़ियों में आपस में एकता नहीं थी, लेकिन अब फ़िलहाल उनके साथ यह समस्या नहीं है. वह एक अनुभवी और युवा टीम है. इसमें करीम बैनज़ीमा रियाल मैड्रिड के खिलाड़ी हैं. इनके अलावा पॉल पोग्बा के बारे में कहा जाता है कि वह दुनिया के सबसे बेहतरीन मिडफ़ील्डर बन सकते हैं. फ्रांस इतनी हाई-फाई टीम नहीं है लेकिन इससे उम्मीद की जा सकती है.अर्जेंटीना का मैच अहमनोवी कपाड़िया इसी दिन अर्जेंटीना और बोस्निया एंड हर्ज़ेगोविना के बीच होने वाले मुक़ाबले को सबसे अधिक महत्वपूर्ण मानते हैं. उनके अनुसार अर्जेंटीना को इस ग्रुप-एफ़ में टॉप पर रहना चाहिए.

बोस्निया के एडिन ज़ैको मैनचेस्टर सिटी के बेहतरीन खिलाड़ी हैं. उन्होंने अपने गोलों की वजह से प्रीमियरशिप जीतने में मदद दी और उनका तालमेल वेदाद इबीसेविच के साथ है, जो जर्मन लीग में खेलते हैं. यह जोड़ी किसी भी डिफ़ेंस को भेद सकती है. दूसरी तरफ़, अर्जेंटीना का डिफ़ेंस इतना मज़बूत नहीं है, जितना उनका अटैक.अर्जेंटीना के पास आक्रमण में सर्जियो एगुएरो, लियोनल मैसी, गोनज़ालो हुगेआइन और विंग पर रियाल मैड्रिड के चमकते सितारे एंगल दि मारिया हैं, जिन्होने चैंपियंस लीग जिताने में भी मदद की. तो इस फ़ॉरवर्ड लाइन का तो कोई मुक़ाबला नहीं है. कोई भी देश चाहे वह नीदरलैंड्स हो या ब्राज़ील इसका सामना नहीं कर सकता. अर्जेंटीना का पलड़ा भारी रहेगा, लेकिन मैच बड़ा संघर्षपूर्ण रहेगा.अर्जेंटीना छोटे-छोटे पासों से खेलने के कारण सबसे दर्शनीय और खूबसूरत टीम लगती है, लेकिन बोस्निया लंबे-लंबे पास के दम पर खेलती है. ऐसे में एक दिलचस्प मुक़ाबला देखने को मिलेगा.

Posted By: Subhesh Sharma