मोटोराला ने एक बार फिर Moto G और X के फर्स्‍ट जेनरेशन स्‍मार्टफोन को मार्केट में उतारा है. हालांकि इस बार कंपनी ने इनकी कीमतों को घटा दिया है. अपने सेकेंड जेनरेशन स्‍मार्टफोन की सफलता के बाद कंपनी अब दोबारा अपने पहले फोन को रिलॉन्‍च कर रही है. फिलहाल ये फोन सिर्फ फ्लिपकार्ट पर ही मिलेंगे.

कीमतों में हुई गिरावट
मोटोरोला ने अपने इन दोनों फोन की रिलॉन्चिंग के साथ ही कीमतों पर भी दांव लगाया है. कंपनी ने Moto G और X के दामों में काफी कटौती की है. Moto X जो कि पहले 23,999 रुपये मे मिलता था अब उसकी कीमत घटकर 17,999 रुपये हो गई है. इसी तरह 8जीबी की इंटरनल मेमोरी वाला Moto G की कीमत 8,999 रुपये हो गई है, जबकि पहले यह 12,499 रुपये में था. इसी के साथ Moto G के 16जीबी वाले वर्जन की भी कीमत 13,999 रुपये से घटकर 9,999 रुपये हो गई है.
स्पेसिफिकेशन:-

Model

Moto G

Sim

Dual/GSM+GSM

Display

TFT, 4.5 inches, 720x1280 pixels

Memory

RAM 1GB, ROM 8/16GB

Connectivity

GPRS, EDGE,  3G, Wifi, Bluetooth, USB

Camera

Sim

Front- 1.3MP, Rear 5MP with Flash

OS

Android, Kitkat 4.4.4

CPU

Quad-core 1.2 GHz Cortex-A7

GPU

Adreno 305

Battery

2070 mAH, Li-ion

Price

Rs. 8,999

 

Model

Moto X

Dual/GSM+GSM

Display

AMOLED, 4.7 inches, 720x1280 pixels

Memory

RAM 2GB, ROM 16/32/64GB

Connectivity

GPRS, EDGE,  4G, 3G, Wifi, Bluetooth, USB

Camera

Front- 2MP, Rear 10MP with Flash

OS

Android, Kitkat 4.4.4

CPU

dual-core 1.7 GHz Cortex-A7

GPU

Adreno 305

Battery

2200 mAH, Li-ion

Price

Rs. 17,999

 

Hindi News from Technology News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari