ऑनलाइन रिटेलर डिजीफ्लिप ने टैबलेट की दुनिया में कदम Flipkart Digiflip Pro XT 712 को लांच करके रखा. जानिए इस टैबलेट के स्ट्रांग और वीक फीचर्स के बारे में-


लुक एंड फीलडिजीफ्लिप में कोई भी ऐसा डिसटिंक्टिव फीचर नहीं है जिससे यह बाकी टैबलेट्स की भीड़ में अलग नजर आ सके. देखने में यह भी बाकी टैबलेट्स जैसा ही लगता है. लेकिन यह देखने में डीसेंट है. यह हैवी नहीं है जिससे इसे आसानी से पकड़ा और कैरी किया जा सकता है. इसके पीछे सेंटर में बना डिजीफ्लिप का लोगो देखने में अच्छा नहीं लगता है.कैमराडिजीफ्लिप में 5 MP रियर कैमरा LED फ्लैश के साथ है. लो और सॉफ्ट लाइट में इससे अच्छी फोटोग्रैफ्स ली जा सकती हैं. अब बात करते हैं फ्रंट कैम की. हालांकि फ्लिपकार्ट ने फ्रंट कैमरे की तारीफों के पुल बांधे थे. कंपनी ने कहा था कि इसके फ्रंट कैम से अचछी सेल्फीज ली जा सकतीं हैं लेकिन यह सच नहीं है. डिजीफ्लिप का फ्रंट कैमरा सेल्फी के लिए नहीं बल्कि वीडियो कॉलिंग के लिए ज्यादा अच्छा है.डिस्प्ले


डिस्प्ले के लिहाज से डिजीफ्लिप काफी अच्छा है. सात इंच का डिस्प्ले अच्छे कलर्स प्रोड्यूस करता है. इसके साथ ही यह बेहतरीन व्यू एंगल्स भी ऑफर करता है. इसकी टचस्क्रीन काफी रिस्पॉन्सिव है जिससे फोन में स्मूदली नेविगेट किया जदा सकता है.फ्लिपकार्ट के एप्स हैं जिन्हें आप अनइंस्टॉल नहीं कर सकते

डिजीफ्लिप में जैसा कि उम्मीद की जा रही थी, फ्लिपकार्ट के एप्स हैं जो आपके फोन में ऑलरेडी इंस्टॉल्ड हैं. आप चाहकर भी उन्हें पूरी तरह से अनइंस्टॉल नहीं कर सकते. हालांकि आप 'अनडू एप अपडेट्स ' कर सकते हैं. हालांकि फोन में ऐसे दूसरे कोई एप्स नहीं हैं जो आपका स्टोरेज कम करें और टैब की परफॉर्मेंस स्लो करें.इयरप्लग और स्पीकरटैब के इयरप्लग्स तो काफी इंप्रेसिव हैं लेकिन स्पीकर की सांउड और लाउडनेस क्वालिटी कुछ खास नहीं.स्टोरेजटैब में 16GB इंटर्नल स्टोरेज और 1GB रैम, क्वैड कोर प्रोसेसर के साथ है. जिसे ठीक ही कहा जा सकता है.प्राइस टैबलेट का प्राइस 9,999 रुपये है. इसके साथ ही ढेरों इनिशियल ऑफर्स और डील्स भी हैं. जैसे 2000 रुपये की बुक्स और 5,000 रुपये तक की शॉपिंग. इसके अलावा कंपनी फ्लिपकवर पर 50 परसेंट का डिस्काउंट भी दे रही है जोकि अलग से खरीदने पर 749 रुपये का आएगा.

Powered by- TECH2

Posted By: Shweta Mishra