जल्दी ही सलमान खान का 2002 का हिट एण्ड रन केस री स्टार्ट होगा. बीच में कुछ विटनेसेस के स्टेटमेंट और एविडेंस की फाइल मिसप्लेस हो जाने की वजह से ये मामला अटक गया था.


विटनेसेस के स्टेटमेंट गुम हो जाने को लेकर कोर्ट की नाराजगी और डिलेज के बाद फाइनली सेशन कोर्ट में सभी जरूरी डाक्युमेंटस प्रेजेंट कर दिए गए हैं और अब उम्मीद है कि सलमान खान के हिट एंड रन केस की हियरिंग 24 सितम्बर से स्टार्ट हो सकती है. प्रॉसिक्यूकशन ने कोर्ट को इनफॉर्म किया है कि विटनेसेज के मिसिंग ओरीजनल 63 स्टेटमेंटस में से एक को छोड़कर बाकी सारे  स्टेटमेंट और केस डायरीज मिल गई हैं. इन सभी डाक्युमेंटस को जस्टिस डी. डब्ल्यू. देशपांडे के सामने प्रेजेंट किया गया. कोर्ट को एश्योररेंस दिया गया है कि सिंगिल मिसिंग स्टेटमेंट का भी पता लगा लिया जाएगा.


इस केस की हियरिंग जुलाई में कोर्ट को विटनेसेस के स्टेटमेंटस के मिसिंग होने की इन्फांर्मेशन देने के बाद रुक गयी थी.  इसके बाद कोर्ट को बताया गया कि केस से रिलेटेड केस डायरी भी मिसिंग है. इस पर कोर्ट ने अपना गुस्सा जताते हुए पुलिस को जल्दी से जल्दी सारे रिलेटेड डाक्युमेंटस का पता लगा कर कोर्ट में प्रेजेंट करने के ऑर्डस दिए ताकि हियरिंग स्टार्ट हो सके. इसके बाद मुंबई पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया के इंवेस्टिगेशन के ऑर्डस के बाद फाइनली 26  अगस्त को सारे डॉक्युमेंट बांद्रा पुलिस स्टेशन में मिले.

सलमान के लॉयर श्रीकांत शिवड़े ने कहा था कि लॉ के हिसाब से ओरिजनल स्टेटमेंट के मिसिंग होने पर फरदर हियरिंग कान्टिन्यू नहीं की जा सकती. वहीं दूसरी तरफ प्रॉसिक्यू्शन का कहना था कि अवेलेबल स्टेटमेंटस के साथ भी मुंबई में हियरिंग कंटीन्यु करने का ट्रेडिशन रहा है. केस में न्यूली अप्वाइंट पब्लिक प्रॉसिक्यूटर प्रदीप घरात के एविडेंस डाक्युमेंट कोर्ट में प्रजेंट करने के बाद कोर्ट ने इसे रिकॉर्ड में लिया और प्रासिक्यूशन से पूछा कि 24 सितम्बर से विटनेस से इंक्वायरी स्टार्ट की जाए. अभी तक इस केस में 11 विटनेसेज के स्टेटमेंट लिए जा चुके हैं.

Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Molly Seth