देश भर में 10 दिनों से चल रहा भव्‍य गणपति उत्‍सव अब अंतिम चरण में पहुंच गया है. सोमवार को सभी भक्‍त गणपति को नम आंखों से विदाई देंगे. इसके लिये मुंबई सहित हर जगह कड़े सुरक्षा इंतजाम किये गये हैं.

47 हजार पुलिस बल हैं तैनात
मुंबई में गणपति विसर्जन की भव्यता को देखते हुये चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. इसके लिये 47 हजार पुलिस बल सुरक्षा में तैनात किये गये हैं. इसके अलावा मुंबई पुलिस सादे लिबास में भी चौकसी बरत रही है. इसके साथ-साथ अर्धसैनिक बलों के जवान भी तैनात रहेंगे. पुलिस उपायुक्त धनंजय कुलकर्णी ने कहा कि महानगर पुलिस के अलावा त्वरित प्रतिक्रिया दल, बम खोजी एवं निरोधक दस्ता, राज्य रिजर्व पुलिस बल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों को पूरे महानगर में तैनात किया गया है.

6000 प्रतिमायें होंगी विसर्जित

खबरों के मुताबिक, सार्वजनिक स्थलों पर लगाई गई करीब 6000 मूर्तियां समुद्र के विभिन्न विसर्जन स्थानों पर विसर्जित की जायेंगी. इसके अलावा कुछ हजार प्रतिमाओं को अन्य जलाशयों में विसर्जित किया जायेगा, जो गुरुवार शाम तक चलेगा. हालांकि डीसीपी ने कहा कि बम अन्वेषण दल कल सुबह से ही जुलूस मार्ग की जांच करेंगे, जिनके साथ खोजी कुत्ते भी होंगे.

मनचलों पर कड़ी निगरानी

डीसीपी ने यह भी कहा कि करीब 10 परसेंट पुलिसकर्मियों को छेड़छाड़ करने वालों, असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के काम में विशेष रूप से लगाया गया है. उन्होंने कहा,'10 हजार से ज्यादा एनजीओ, एनएससी और एनसीसी कैडेट विसर्जन के दौरान अपनी सेवायें देंगे.' इसके अलावा पुलिस ने यह भी घोषणा की कुल 49 सड़कों को यातायात बाधित रहेगा, जबकि 55 सड़कों पर वनवे होगा और 13 अन्य सड़कों पर भारी वाहनों को अनुमति नहीं होगी. इसके अलावा 95 सड़कों पर पार्किंग की अनुमति नहीं होगी. पुलिस ने गिरगांव चौपाटी, शिवाजी पार्क चौपाटी, बांद्रा में बड़ा मस्जिद के नजदीक 5 यातायात नियंत्रण कक्ष स्थापित किये गये हैं. हालांकि यातायात पर नियंत्रण और जुलूस पर नजर रखने के लिये 37 निगरानी टावर भी खड़े किये गये हैं.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari