एक्टर अनुपम खेर के पहले टीवी शो का नाम 'कुछ भी हो सकता है' अपने नाम को एक दम सूट करता है. इस शो के प्रोमो में खेर ने लोगों से कहा था कि शो में कुछ भी हो सकता है और वो बॉलीवुड स्टार्स की लाइफ की कुछ अनकही बातें लोगों तक पहुंचाएगे. अनुपम खेर के अपने शो को लेकर ये दावे उनके पहले एपिसोड में ही सिद्ध होते दिख गए. उनके शो के पहले एपिसोड के गेस्ट और कोई नहीं बल्कि किंग खान शाहरुख थे. यूं तो शाहरुख के बारे में बहुत कुछ कहा और लिखा गया है लेकिन इसके अलावा शाहरूख ने अनुपम खेर के शो पर आपने दिल और जिंदगी के कुछ ऐसे राज खोले जिसे सुनकर हर कोई एक बार फिर किंग खान का फैन हो जाएगा.


कुछ अनकही बातेंशाहरूख ने इस शो में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ बेहद अनकही बातें शेयर करी. उन्होंने बताया कि वो जब 18 साल के थे तब वो दिल्ली में रहते थे और वो एक शर्मिले किस्म के लड़के थे. उन्होंने अपनी टीनऐज में कभी किसी लड़की के साथ अकेले में बातचीत नहीं की थी. वहीं आज ये शर्मिला इनसान किंग ऑफ रोमांस के नाम से जाना जाता है. उनके किंग ऑफ रोमांस होने का ये एक कारण हो सकता है कि शायद जो रोमांस वो अपनी जवानी में नहीं कर पाए वो अब अपनी फिल्मों में दिखाते हैं.इसलिए शायद पैसों की अहमियत पता है
शाहरूख ने कहा कि उनकी और गौरी की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के कारण हुई और गौरी की खूबसूरती के ही कारण वो उनसे प्यार कर बैठे थे. शाहरूख ने कहा कि गौरी मुझसे उम्र में चार साल छोटी थीं लेकिन वो बेहद खूबसूरत और सेक्सी थीं उनकी सेक्सी बॉडी के कारण ही मैं उन पर मर मिटा था. शाहरूख ने ये भी बताया कि उनके पापा और मम्मी की भी लवस्टोरी काफी दिलचस्प है और उन्होंने वो बयां भी की. जिस पर अनुपम खेर ने कहा कि इस पर तो फिल्म बननी चाहिए. शाहरूख आगे बताया कि किसी ने सोचा नहीं था कि वो एक दिन बॉलीवुड के बादशाह बन जाएंगे. अपने पापा की बातों को याद करते हुए किंग खान ने कहा कि जो मेरे डैड मुझसे कहते थे, वो ही मैं आज अपने बच्चों से कहता हूं कि 'जो कुछ नहीं करते हैं वो कमाल करते हैं.' अपने पिता को आदर्श मानने वाले शाहरुख ने कहा कि मेरा वजूद मेरे मां-बाप से ही हैं. मेरे पिता ने मुझे शायरी सिखाई और जीने की सलीखा बताया तो मेरी मां ने मुझे जीवन की सच्चाई और औरतों की इज्जत करनी सिखाई. शाहरूख ने कहा कि मैंने गरीबी देखी है, मेरी मां दाल को बढा़ने के लिए उसमें पानी मिला देती थीं इसलिए ही शायद आज मुझे पैसों की अहमियत पता है.

 

Posted By: Subhesh Sharma