कोलकाता नाइटराइडर्स के कैप्टन गौतम गंभीर भले ही खराब फॉर्म से झूज रहे हों पर रिकॉर्ड बनाने के मामले में फिलहाल वो लिस्ट में सबसे आगे नजर आ रहें हैं.


एक के बाद एक रिकॉर्डकोलकाता नाइटराइडर्स के कैप्टन गौतम गंभीर ने आईपीएल में लगातार तीन पारियों में डक पर आउट हो कर एक नया रिकॉर्ड बना लिया है. इस तरह लगातार तीन पारियों में डक पर आउट होने वाले वो पहले बैट्समैन बन गए हैं. इसके साथ ही इस टी-20 लीग में सबसे ज्यादा जीरो पर आउट होने का रिकॉर्ड भी गंभीर के नाम पर दर्ज हो गया है. गंभीर थर्सडे को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच में पहली गेंद पर एलबीडब्लू आउट होकर लौटे. गंभीर के बाद और किसका नंबर
इससे पहले मुंबई इंडियंस और दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ भी वह खाता नहीं खोल पाए थे. आईपीएल में ये पहली बार हुआ है कि कोई खिलाड़ी लगातार तीन मैचों में खाता नहीं खोल पाया और डक पर आउट हो गया हो. आईपीएल में गंभीर दसवीं बार जीरो पर आउट हुए हैं, जो एक नया रिकॉर्ड है. नाइटराइडर्स के उनके साथी जैक कैलिस और अमित मिश्रा नौ-नौ बार डक पर पवेलियन लौटे हैं. उनके बाद रोहित शर्मा, मनीष पांडे और हरभजन सिंह (तीनों आठ बार) का नंबर आता है.

Posted By: Subhesh Sharma