गोधरा कांड को सोमवार को 10 साल पूरे हो रहे हैं. दसवीं बरसी के मद्देनजर पंचमहाल जिले के इस कस्बे सहित पूरे राज्य में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.


एहतियात के तौर पर गोधरा रेलवे स्टेशन सहित पूरे कस्बे में जगह-जगह सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. विश्व हिंदू परिषद (विहिप) सहित कई संगठनों ने गोधरा कांड तथा दंगा पीड़ितों की आत्मा की शांति के लिए भांति-भांति के कार्यक्रमों का आयोजन किया है.विहिप के डॉ. प्रवीण तोगड़िया के सोमवार को गोधरा आने के प्रोग्राम और संगठन की प्रस्तावित रैली के चलते गोधरा पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं. गोधरा कांड पीड़ित कारसेवकों को श्रद्घांजलि देने के लिए विहिप ने बाइक-कार रैली तथा हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया है.
उल्लेखनीय है कि 2002 में 27 फरवरी को उपद्रवियों ने गोधरा रेलवे स्टेशन के समीप पथराव के बाद साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन को आग लगा दी थी. इस हादसे में 59 कार सेवकों की मौत हो गई. ये अन्य लोगों के साथ अयोध्या में कार सेवा कर लौट रहे थे. गोधरा कांड के बाद गुजरात में सांप्रदायिक दंगे भड़क गए थे.

Posted By: Kushal Mishra