सोना और चांदी के ग्राहकों के लिए खुशखबरी है. मौजूदा उच्‍च स्‍तर पर मांग घटने से राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में सोना 320 रुपये घटकर 27230 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया.

औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं के कमजोर उठाव से घटे दाम
औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं के कमजोर उठाव से चांदी का भाव भी 365 रुपये घटकर 39,535 रुपये प्रति किलो रह गया. बाजार सूत्रों ने कहा कि मौजूदा उच्च स्तर पर मांग घटने और कमजोर वैश्विक रुख से वैकल्पिक निवेश के लिए बहुमूल्य धातुओं की मांग कमजोर पड़ गई, जिससे बहुमूल्य धातुओं की कीमतों पर दबाव बढ़ गया.
कुछ ऐसी रही गिरावट
घरेलू बाजार में कीमती धातुओं का रूख निर्धारित करने वाले बाजार न्यूयार्क में सोने का भाव 0.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,215.40 डॉलर प्रति औंस रह गया. दिल्ली में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता के सोने का भाव प्रत्येक 320. 320 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 27,230 रुपये और 27,030 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. कल के कारोबार में इसमें 590 रुपये की तेजी आई थी, जो इस वर्ष दर्ज की गई दूसरी सबसे बड़ी तेजी थी.
स्थिर रहा गिन्नी का भाव
हालांकि, सीमित सौदों से गिन्नी का भाव 24,200 रुपये प्रति 8 ग्राम पर स्थिर रहा. इसी तरह चांदी तैयार 365 रुपये घटकर 39,535 रुपये प्रति किग्रा और साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 370 रुपये की गिरावट के साथ 39,170 रुपये प्रति किग्रा रह गई. विगत सत्र में इसकी कीमतों में 550 रुपये की तेजी आई थी. इस बीच चांदी सिक्कों की कीमत लिवाल 69,000 रुपये और बिकवाल 70,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर पूर्ववत रही.

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma