सोशल नेटवर्किंग साइट्स में फेसबुक ही सबसे ज्यादा पॉप्युलर है. इसकी वजह है फेसबुक के यूजर फ्रेंडली फीचर्स और इंटरफेस. पहले लोग जी-टॉक पर कम्युनिकेट किया करते थे. इसके बाद गूगल जी- टॉक का अपडेटेड वर्जन 'हैंगआउट' लेकर आया. अब खबर है कि कंपनी फेसबुक से काफी इंस्पायर्ड है. जल्दी ही हैंगआउट का नया अवतार देखने को मिलेगा जोकि फेसबुक से काफी-कुछ मिलता-जुलता होगा.

नया इंटरफेस लाएगा गूगल
Florian Kiersch ने यह खबर लीक की है कि हैंगआउट नया यूजर इंटरफेस लाने वाला है. अब इसमें सारे कांटैक्ट्स एक स्मॉल सर्कल में नजर आएंगे जोकि फेसबुक के इंटरफेस से काफी सिमिलर है. Florian Kiersch के मुताबिक गूगल में इंटरनली इस इंटरफेस को 'अल्ट्रा वॉइलेट' कहा जा रहा है. इससे पहले भी Kiersch गूगल से जुड़ी काफी इंफॉर्मेशन लीककर चुका है.
डिजाइन में कई चेंज होंगे
Kiersch के मुताबिक हैंगआउट के डिजाइन में काफी चेंज होने की उम्मीद है. इस इंटरफेस में आपके करेंट कनवर्सेशन का ट्रैक आपके कांटैक्ट लिस्ट के प्रोफाइल पिक्स को फ्लोटिंग आइकन के फॉर्मैट में डिस्प्ले होंगे. Kiersch ने यह डिस्क्लोज नहीं किया कि क्या हैंगआउट में इन आइकंस को ड्रैग और ड्रॉप करने की फेसिलिटी होगी या नहीं. हालांकि अभी ये इनीशियल डेवलपमेंट्स हैं. रिडिजाइंड हैंगआउट के लिए अभी इंतजार कीजिए.

Hindi News from Technology News Desk

 

Posted By: Shweta Mishra