अगर आप भारत में गूगल साइट के रेगुलर व‍िजि‍टर हो तो जरा ध्‍यान से दे‍ख‍िएगा अब आपको एक बड़ा बदलाव देखने को म‍िलेगा. गूगल ने अपने एडवरटाइज‍िंग सर्व‍िस में एक नया कदम उठाते हुए ह‍िंदी में व‍िज्ञापन सर्व‍िस शुरू की है. जिससे विज्ञापनदाता दुनिया भर में 50 करोड़ हिंदीभाषियों तक पहुंच बना सकेंगे

गूगल की एक नई पहल
अभी तक गूगल की स्क्रीन पर सिर्फ अंग्रेजी में ही विज्ञापन दिखाई देते थे, लेकिन अब हिंदी में विज्ञापन गूगल की स्क्रीन पर होंगे, क्योंकि काफी दिनों से इस दिशा में लगे गूगल को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है. गूगल की इस पहल से वैश्विक विज्ञापनदाता भारत की सबसे तेजी से बढ़ते ऑनलाइन उपयोक्ताओं से संपर्क साध सकेंगे. गूगल ने अपनी एड सर्विस के जरिए बड़ी संख्या में लोगों को जोड़ने के लिए यह नया तरीका सर्च किया है, जिससे की गूगल एड सर्विस से ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़े और इसका लाभ उठाएं. एक अनुमान के अनुसार वैश्विक स्तर पर 50 करोड़ से अधिक लोग हिंदी बोलते हैं, ऐसे में हिंदी के विज्ञापनों को बढ़ावा मिलेगा.

तेजी से बढ़ेगी सर्विस
गूगल के दक्षिण एशिया और भारत के बिजनेस सलाहकार दुष्यंत खरे का कहना है कि हम उम्मीद करते हैं कि यह हमारी नई पहल भारत में काफी तेजी से बढ़ेगी और लोगों के बीच पंसद भी की जाएगी. हमने इस सेवा के बड़े स्तर पर शुरू किया है. जिससे वे सभी हिंदी में विज्ञापनों को ऑनलाइन सेवा का लाभ मिलेगा जो लोगों की नजरो से दूर हैं. ऑनलाइन गूगल हिंदी में विज्ञापन सर्विस एडवरटाइजर के लिए भी फायदेमंद होगा क्योंकि वे ग्राहक के अनुरूप विज्ञापन दे सकेंगे.

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh