इंटरनेट कंपनी गूगल आने वाले दिनों में बच्‍चों के लिए जीमेल अकाउंट उपलब्‍ध करा सकती है. इस तरीके से 13 साल से कम उम्र के बच्‍चे भी जीमेल का यूज कर सकते हैं.


बच्चों को जीमेल देगा गूगलइंटरनेट कंपनी गूगल निकट भविष्य में बच्चों को जीमेल सर्विस प्रोवाइड करा सकती है. गौरतलब है कि 13 साल से कम उम्र के बच्चों द्वारा इंटरनेट यूज करने पर काफी हायतौबा मच चुकी है. टेक्नोलॉजी सेक्टर की न्यूज कैटर करने वाली साइट द इंफॉर्मेशन डॉट कॉम ने बताया है कि गूगल अपनी सर्विसेज में नया चेंज लेकर आने वाली है. इस चेंज के साथ बच्चे लीगल तौर पर गूगल की सर्विसेज का उपभोग कर पाएंगे. हालांकि गूगल ने अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक सूचना अवेलेबल नही कराई है. कुकीज से रोकती हैं बच्चों को
एक अंग्रेजी पत्रिका के अनुसार सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर 13 साल से कम उम्र के बच्चे अपनी गलत डेट ऑफ ईयर बताकर अकाउंट बना लेते हैं. लेकिन वेबसाइट्स इस समस्या को सुलझाने के लिए कुकीज का सहारा लेती हैं. इन कुकीज के सहारे यह वेबसाइट्स अंडर एज यूजर्स को पहचान लेते हैं. फेसबुक यूज करते हैं बच्चे


हाल ही में अमेरिका में एक रिसर्च की गई जिसमें यह पाया गया कि एक बड़ी मात्रा में 13 वर्ष से कम उम्र के बच्चे फेसबुक इस्तेमाल करते हैं. गौरतलब है कि अमेरिकी कानून के मुताबिक बच्चों को फेसबुक जैसी सेवाओं से दूर रखा गया है. इसके बावजूद कई मामलों में यह पाया गया कि परिवार वाले अपने बच्चों का अकाउंट बना देते हैं ताकि उनके बच्चे नई टेक्नोलॉजी को सीख समझ सकें. इसके साथ ही यह उन्हें उनके बच्चों के साथ डिजिटली जोड़े रखता है.

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra